उदयपुर : विभाग की लापरवाही से बुजुर्ग हो रहे परेशान, बिना सूचना के रद्द किया 9 पीएचसी पर वैक्सीनेशन

By: Ankur Fri, 05 Mar 2021 12:30:52

उदयपुर : विभाग की लापरवाही से बुजुर्ग हो रहे परेशान, बिना सूचना के रद्द किया 9 पीएचसी पर वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण जारी हैं जिसमें 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 45 से 60 की उम्र के बीच के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। वैक्सीन लगाने के लिए बुजुर्गों का जोश काबिले तारीफ हैं और वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की खामियों की वजह से बुजुर्गों को परेशान होना पड़ रहा हैं। गुरुवार को शहर की 9 पीएचसी पर बच्चों के टीकाकरण (वैक्सीनेशन-डे) के कारण काेराेना वैक्सीनेश प्राेग्राम काे रद्द कर दिया गया। लेकिन विभाग ने इसकी सूचना किसी काे नहीं दी। इसके चलते कई बुजुर्ग टीका लगवाने के लिए सुबह ही इन केंद्राें पर पहुंच गए। दाे से तीन घंटे इंतजार के बाद जब बुजुर्गाें ने देरी का कारण पूछा ताे उन्हें बताया गया कि आज ताे आपकाे टीका नहीं लगेगा। ऐसे में बुजुर्गाें काे खाली हाथ घर लाैटना पड़ा।

इधर, सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी का कहना है कि कोरोना से बचाव को देखते हुए बच्चों के टीकाकरण वाले दिन गुरुवार को कोविड वैक्सीनेशन नहीं होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा रविवार को भी शहर की पीएचसी पर टीकाकरण नहीं होगा।

बता दें कि वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में बुधवार से ही शहर की पीएचसी पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। जिसमें वार्ड अनुसार 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग से ग्रसित और 60 से अधिक आयु के बुजुर्गाें को टीका लगना है। इधर, गुरुवार को 31 वैक्सीन सेेंटर पर 3 हजार 192 बुजुर्गों को टीके का डोज लगाया गया। चार दिन में उदयपुर के 23 हजार 205 बुजुर्ग टीके लगवा चुके हैं। गुरुवार को राजस्व विभाग के 3934 कार्मिकाें को टीके का दूसरा डोज लगाया गया। इनके अलावा 742 फ्रंटलाइन वर्कर्स भी वैक्सीन लगवाने पंहुचे। आरएनटी मेडिकल कॉलेज मे जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, एडीएम(प्रशासन) ओपी बुनकर, एडीएम (शहर) अशोक कुमार को दूसरा डोज लगाया गया।

ये भी पढ़े :

# बीकानेर : तेजी से जारी टीकाकरण अभियान, 16 बूथ पर लगा 1115 को टीका, 536 को लगी दूसरी डोज

# भीलवाड़ा : कॉल करने के बहाने मांगा फोन फिर पिस्टल दिखाकर 3 लाख की लूट

# पाली : जेल से छूटने के 12वें दिन ही गैंग बना करने लगा चेन स्नैचिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार

# की-परफॉर्मेंस इंडेक्स में सभी को पछाड़ अजमेर रेल मंडल रहा अव्वल, अच्छी रही परफॉर्मेंस

# पाली : पारे ने तोडा 11 साल का रिकॉर्ड, अभी से पड़ने लगी मई जैसी गर्मी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com