दिल्ली : घटी कोरोना मरीजों की रिकवरी दर, कोविड अस्पतालों में हुआ 30 फीसदी इजाफा

By: Ankur Fri, 28 Aug 2020 1:55:33

दिल्ली : घटी कोरोना मरीजों की रिकवरी दर, कोविड अस्पतालों में हुआ 30 फीसदी इजाफा

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं और आए दिन यह नए रिकॉर्ड बना रहा है। देश में कोरोना मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है। इसमें 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 91.4 फीसदी तक पहुंच गई थी, लेकिन अभी 90 रह गयी है। पिछले महीने के मुकाबले इस महीने दिल्ली के कोविड अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 30 फीसदी का इजाफा हुआ हैं। जबकि इससे पहले अस्पतालों में हर रोज मरीजों की संख्या कम हो रही थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 26 जुलाई को दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में 2856 मरीज भर्ती थे। एक महीने बाद 26 अगस्त को इनकी संख्या बढ़कर 3682 हो गई है। यानी, लगभग 30 फीसदी मरीज अधिक बढ़े हैं। एक सप्ताह से संक्रमण के मामले अधिक आने और कम लोगों के ठीक होने की वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 12520 हो गई है। तीन सप्ताह पहले यह संख्या 10 हजार से भी कम हो गई थी।

अपोलो अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि सक्रिय मरीजों और जांच के हिसाब से हर रोज बढ़ रही कोरोना की संक्रमण दर चिंता वाली बात है। ऐसे में लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ बाजार और अन्य चीजें खुल जाने की वजह से हालत को सामान्य समझने लगे हैं, जबकि अभी भी संक्रमण हर रोज दर्जन भर लोगों से ज्यादा की जान ले रहा है।

ये भी पढ़े :

# AIMIM सांसद की धमकी - हम कब तक इंतजार करेंगे, महाराष्ट्र में मस्जिद नहीं खुले तो सड़कों पर पढ़ेंगे नमाज

# पंजाब : साइबर बैंक घोटाले का हुआ पर्दाफाश, मोबाइल फोन की लोकेशन से पकड़ में आए अपराधी

# उत्तर प्रदेश : मिस्ड कॉल वाले प्यार के अंजाम में मिली हत्या, प्रेमी ने ईंट से कुचला

# अजिंक्य रहाणे : पिछले विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने पर निराशा, ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

# CBI के सामने पेश हुईं रिया चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी मौजूद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com