अयोध्या : राममंदिर भूमिपूजन पर छाए कोरोना संकट के बादल, पुजारी सहित 14 सुरक्षाकर्मी संक्रमित

By: Ankur Thu, 30 July 2020 3:09:35

अयोध्या : राममंदिर भूमिपूजन पर छाए कोरोना संकट के बादल, पुजारी सहित 14 सुरक्षाकर्मी संक्रमित

आने वाली 5 अगस्त को रामजन्म भूमि अयोध्या में राममंदिर भूमिपूजन किया जाना हैं और स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंदिर की नींव में ईंट रखी जानी हैं। लेकिन इसी के साथ ही कोरोना का कहर भी जारी हैं और इसके संकट के बादल राममंदिर भूमिपूजन पर भी गहराने लगे हैं। दरअसल, गुरुवार को राम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके अलावा, राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात 14 सुरक्षाकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदीप दास व सुरक्षाकर्मियों को प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है। बता दें कि अयोध्या में पांच अगस्त को भूमि पूजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित करीब 200 लोग शामिल होंगे। यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जिसकी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक मुश्किल खड़ी कर दी है।

हालांकि, आयोजन को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामभक्तों से अपील की है कि वह पांच अगस्त को अयोध्या न आएं और दूरदर्शन पर ही कार्यक्रम का प्रसारण देखें। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए व्यग्र न हों। दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण देखें और शाम को अपने घर पर दीपक जलाकर इस दिव्य व भव्य अवसर का स्वागत करें।

ये भी पढ़े :

# पकड़ा गया 100 से अधिक हत्या करने वाला डॉक्टर डेथ, मौत बांटना उसका शौक, किडनी रैकेट से भी जुड़ा है नाता

# उत्तर प्रदेश : नाले में मिला दो दिन से लापता छात्र का शव, चेहरे पर एसिड से झुलसने जैसे निशान

# भूमि पूजन से पहले कोरोना संकट, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास Corona पॉजिटिव, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

# मणिपुर / सेना की एक टीम पर घात लगाकर हमला, 3 जवान शहीद, 6 की हालत नाजुक

# राहुल गांधी ने राफेल के आने पर वायुसेना को दी बधाई लेकिन मोदी सरकार से पूछे 3 सवाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com