देश में 50 लाख कोरोना मामले होने पर राहुल का मोदी पर हमला, कहा - BJP ने सिर्फ ख़याली पुलाव पकाए

By: Pinki Wed, 16 Sept 2020 11:51:52

देश में 50 लाख कोरोना मामले होने पर राहुल का मोदी पर हमला, कहा - BJP ने  सिर्फ ख़याली पुलाव पकाए

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस के मामले पचास लाख के पार पहुंच गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट करके कहा है कि कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए। देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख 20 हजार 359 हो गए हैं। उन्होंने 6 बिन्दुओं में सरकार के अलग-अलग दावों पर निशाना साधा और कहा कि PM Cares 'आपदा में अवसर' था। राहुल ने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से मांगे गए 21 दिन, आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य करना, 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ही LAC पर चीनी अतिक्रमण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के बयानों पर भी हमला बोला।

राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि 'कोरोना काल में बीजेपी सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए- 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares।'

इससे पहले राहुल ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख हो जाएंगे और अस्पतालों में करा रहे मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो जाएगी। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना वायरस देशभर में फैल गया।’ कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार ने कहा कि आत्मनिर्भर बनिए, यानी अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं।’

राहुल ने मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि श्रमिकों की मौत होना सभी ने देखा, लेकिन सरकार को इसकी खबर नहीं हुई।

वहीं चीन के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया था कि, ‘रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया।’ उन्होंने सवाल किया, ‘हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा। लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत।’

24 घंटों में मिले 90,123 नए मामले

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए मामले सामने आए और 1290 लोगों की जान चली गई। देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख 20 हजार हो गई है। इनमें से 82,066 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 95 हजार है और 39 लाख 42 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। देश में केवल 11 दिन के अंदर मामले 40 लाख से बढ़कर 50 लाख के पार चले गए हैं। कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 78.53% हो गई है। जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.63% हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 15 सितम्बर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिसमें से 11,16,842 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।

ये भी पढ़े :

# हफ्ते भर में दोगुने हुए आलू-प्याज समेत कई सब्जियों के दाम, टमाटर 100 रुपए के पार

# राजनाथ सिंह के बयान से बौखलाया चीन, सर्दियों में तनाव बढ़ने की कही बात

# पंजाब : कोरोना संक्रमित ने लगाई मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग, शव के साथ परिजनों ने किया प्रदर्शन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com