राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था 40 सालों में पहली बार भारी मंदी में, 'असत्याग्रही' इसका दोष ईश्वर को दे रहे

By: Pinki Mon, 31 Aug 2020 11:04:02

राहुल का मोदी सरकार पर वार, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था 40 सालों में पहली बार भारी मंदी में, 'असत्याग्रही' इसका दोष ईश्वर को दे रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार पर नए अंदाज में निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इकोनॉमी के हाल पर वीडियो सीरीज शुरू की है। अपनी नई वीडियो सीरीज़ में राहुल ने कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति पर बात की। ट्विटर पर पहला वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने कहा है, 'जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है, उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी। भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं।' राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने असंगठित क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है।

राहुल ने कहा कि राहुल ने कहा कि 2008 में पूरी दुनिया में आर्थिक तूफान आया, अमेरिका की कंपनियां बंद हो गईं। लेकिन भारत में कुछ नहीं हुआ, यूपीए की सरकार थी मैंने मनमोहन सिंह जी से पूछा कि ऐसा कैसे हुआ? तब मनमोहन सिंह जी ने मुझे बताया कि भारत में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, पहली संगठित और दूसरी असंगठित।

वीडियो में राहुल गांधी ने बताया कि संगठित अर्थव्यवस्था यानी बड़ी कंपनियां और दूसरी असंगठित में किसान-मजदूर आदि। जबतक असंगठित संगठन मजबूत है, तबतक कुछ नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने कहा बीजेपी सरकार ने असंगठित अर्थव्यस्था पर हमला किया। नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन इसके 3 बड़े उदाहरण हैं। राहुल पहले भी कई बार कह चुके हैं कि लॉकडाउन फेल हो गया। ना तो कोरोना रुका और ना ही इकोनॉमी बच पाई। उन्होंने हाल ही में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि कोरोना संक्रमण के चलते देश को इतना आर्थिक नुकसान हो रहा है कि अगले 5-6 महीनों तक सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगी।

राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, 'एक बात समझनी होगी कि हिंदुस्तान को 90% रोजगार असंगठित अर्थव्यवस्था देती है। ये लोग कौन हैं? ये छोटे, मध्यम बिजनेस वाले हैं, किसान हैं। इस सिस्टम को नरेंद्र मोदी ने खत्म कर दिया। आप देखिएगा कि जैसे ही लोन मोरेटोरियम पीरियड खत्म होगा, एक के बाद एक कंपनियां बंद होंगी।'

आपको बता दे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ही ऐलान किया था। रविवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, देखिए मेरी वीडियो श्रृंखला कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया। मेरे सभी सोशल मीडिया चैनलों पर पहला वीडियो कल सुबह 10 बजे। वीडियो रिलीज करने से पहले राहुल ने ट्विटर पर प्रोमो शेयर किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने असंगठित अर्थव्यस्था पर हमला किया। नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन इसके 3 बड़े उदाहरण हैं।

बता दे, राहुल गांधी इससे पहले भी कई वीडियो जारी कर चुके हैं। कोरोना को देखते हुए राहुल गांधी वीडियो के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए वे लोगों से रूबरू होते रहे हैं। वीडियो सीरीज में राहुल गांधी अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करते हैं और समस्याओं के समाधान पर मंथन करते हैं।

राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर निशाना साधा और कहा कि जेईई-नीट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र परीक्षा पर चर्चा करना चाहते हैं जबकि प्रधानमंत्री 'खिलौने पर चर्चा' कर रहे हैं। बता दें, रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने खिलौनों को लेकर अपनी बात कही। उन्होंने कहा, मैं मन की बात सुन रहे बच्चों के माता-पिता से क्षमा मांगता हूं क्योंकि हो सकता है, उन्हें अब ये मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद खिलौनों की नई-नई मांग सुनने को मिले। खिलौने जहां एक्टिविटी को बढ़ाने वाले होते हैं तो वहीं खिलौने हमारी आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली / 7 सितंबर से शुरू हो रही मेट्रो, जानिए यात्रा को लेकर आपके सारे सवालों के जवाब

# अमित शाह हुए स्वस्थ, 12 दिन के बाद एम्स से मिली छुट्टी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com