राहुल ने महिला आरक्षण विधेयक पर समर्थन के लिए द्रमुक नेता स्टालिन को धन्यवाद दिया
By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 July 2018 6:51:53
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला आरक्षण विधेयक पर उनका समर्थन करने के लिए बुधवार को द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन को धन्यवाद दिया। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, "धन्यवाद एम.के. स्टालिन। एक सच्चे नेता की तरह बोलने वाले और तमिलनाडु के महान बेटे। भारत के तीव्र विकास के लिए महिलाएं जरूरी हैं। महिला आरक्षण विधेयक इस तथ्य को मान्यता देता है। वक्त आ गया है कि सभी राजनीतिक दल साथ आकर संसद में इस विधेयक का समर्थन करें।"
राहुल को समर्थन देते हुए स्टालिन ने कहा था, "द्रमुक अध्यक्ष हमेशा ही निर्वाचित इकाईयों में महिलाओं के अधिक प्रतिनिधित्व की वकालत करते रहे हैं। मेरी पार्टी की ओर से मैं राहुल गांधी के प्रयासों का खुले दिल से समर्थन करता हूं और भारत के प्रधानमंत्री से महिला आरक्षण विधेयक को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह करता हूं।"
राहुल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के मानसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के लिए उनके समर्थन की मांग की और कहा कि ऐसा लगता है कि इस प्रस्तावित कानून पर भाजपा के विचार बदले हैं जबकि उसने 2014 घोषणापत्र में इसका विशेष रूप से वादा किया था।