पीएम नरेंद्र मोदी से बोले राहुल गांधी - इन 2 मुद्दों पर कीजिए 'मन की बात'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Feb 2018 7:28:45

पीएम नरेंद्र मोदी से बोले राहुल गांधी - इन 2 मुद्दों पर कीजिए 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। इस पर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी साधने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जोरदार हमला बोला है। राहुल ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले पीएम को चर्चित प्रोग्राम 'मन की बात' में नीरव मोदी और राफेल डील पर बोलने का सुझाव दिया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है ”मोदी जी, पिछले महीने आपने मन की बात में मेरे सुझाव को नजरअंदाज कर दिया था। लेकिन जब आपको पता है कि सारा देश आपसे क्या सुनना चाहता है?” इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है कि मैं दो मामलों पर आपके मन की बात किए जाने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।

इनमें पहला है निरव मोदी का 22,000 करोड़ रुपये लूटकर भागना और दूसरा है 58 हजार करोड़ का राफेल स्कैम। राहुल गांधी ने ये सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी माह के मन की बात कार्यक्रम के लिए मांगे गए आइडियाज् के जवाब में दिए हैं। यह कार्यक्रम 25 फरवरी को प्रसारित होगा।

बता दें कि इस महीने के शुरुआत में ही निरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से गलत तरीके से 11,400 करोड़ का लोन लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। इसमें उन्होंने गलत तरीके से एलओयू प्राप्त कर बैंक से भारी लोन लिया है। फिलहाल इस मामले में निरव मोदी और मेहुल चौकसी की संपत्तियों पर छापेमारी कर उन्हें सीज किया जा रहा है। वहीं मेहुल चौकसी ने इस मामले में बैंक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि अगर पीएनबी इस मामले को पब्लिक के बीच ना ले जाता तो रकम वापस की जा सकती थी। लेकिन अब संभव नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com