PNB Scam पर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुप्पी पर राहुल गाँधी ने किया कटाक्ष
By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 Feb 2018 3:35:02
रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी में हुए 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर इस मामले में भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जेटली घोटाले को छुपा रहे हैं। राहुल ने लिखा- पीएम मोदी दो घंटे तक बच्चों को यह बता सकते हैं कि परीक्षा में कैसे पास हों लेकिन वह 22 हजार करोड़ के घोटाले पर 2 मिनट नहीं बोल सकते। जेटली इसे छुपा रहे हैं। आप दोषी की तरह बर्ताव करना बंद करें। इस मामले पर बोलिए। मोदी ने भारत को लूटा। इससे पहले शनिवार को कांग्रेस ने 367 एलओयू की एक लिस्ट जारी करते हुए कहा कि यह सब 2017-18 के दौरान शुरू हुआ था।
PM Modi tells kids how to pass exams for 2 hrs, but won't speak for 2 mins on the 22,000Cr banking scam.
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 18, 2018
Mr Jaitley is in hiding.
Stop behaving as if you're guilty! Speak up. #ModiRobsIndia
इससे पहले भी बैंकिंग घोटाले को लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था। राहुल शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'घोटालेबाजों के भागने का फॉर्म्युलाः La(Mo) + Ni(Mo) --Na(Mo)---> Bha(Go)।
राहुल ने नोटबंदी के साथ पीएनबी घोटाले को जोड़ते हुए इसे आश्चर्यजनक बताया और कहा था कि पीएम मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए और देश के पैसों को बैंकिंग सिस्टम में भेज दिया। वहीं नीरव मोदी 22,000 करोड़ रुपए बैंक से लेकर देश छोड़कर भाग गया। पीएम बच्चों को यह बता सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह लिखें लेकिन यह नहीं बता सकते कि कैसे नीरव मोदी आम आदमी का पैसा छीनकर भाग गया।
The scamster's escape formula:
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 16, 2018
Na(Mo)
La(Mo) + Ni(Mo) -----> Bha(Go)#ModiRobsIndia