राफेल डील : राहुल गांधी का तीखा वार, बोले- खेल अभी शुरू हुआ है, आगे बहुत मजा आएगा

By: Pinki Tue, 25 Sept 2018 1:12:08

राफेल डील : राहुल गांधी का तीखा वार, बोले- खेल अभी शुरू हुआ है, आगे बहुत मजा आएगा

सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी Rahul Gandhi ने कहा कि खेल अभी शुरू हुआ है। आने वाले दिनों में कांग्रेस Congress यह बताएगी कि कैसे मोदी सरकार का हर काम एक चोरी की तरह है। बीते कई दिनों से सीधा पीएम मोदी पर वार कर रहे राहुल गांधी ने कहा था कि राफेल जेट की डील के जरिए उन्होंने अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आपको याद है कि प्रधानमंत्रीजी ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री नहीं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं लेकिन खुद को देश का चौकीदार कहने वाले ने देश को लूटने का काम किया। राहुल ने कहा कि जब अनिल अंबानी की कंपनी से डील कराई गई थी, तब उनकी कंपनी नहीं बनी थी। 10 दिन पहले कंपनी बनवाई गई और फिर भी उन्हें कांट्रैक्ट दिला दिया गया।

राहुल ने कहा था, 'यह जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया था, इसी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये पकड़ा दिए। अभी तो शुरुआत हुई है, अभी देखना मजा आएगा। आने वाले दो-तीन महीनों में ऐसा मजा दिखाएंगे आपको। नरेंद्र मोदी के जो काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स इन सब में चोरी है। एक-एक कर हम दिखा देंगे कि यह जो नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी चोर हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के जो काम हैं- राफेल, ललित मोदी, विजय माल्या, नोटबंदी, इन सब में चोरी है। एक-कर कर हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं हैं, वो चोर हैं। दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ शुरुआत हुई है। अभी देखना बहुत मजा आएगा। आने वाले दो-तीन महीनों में हम आपको बहुत मजा दिखाएंगे।

पीएम को लेकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सही नहीं

राहुल द्वारा दिए इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल पर अटैक करते हुए कहा, 'भारत के इतिहास में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने पीएम को लेकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। हम कांग्रेस पार्टी के झूठ को उजागर करेंगे।' प्रसाद ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए शर्मनाक है कि राहुल गांधी जैसा गैर-जिम्मेदार और झूठा शख्स उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष है। हम ऐसे शख्स से कोई उम्मीद नहीं कर सकते, जिसका पूरी परिवार ही घोटालों में डूबा हुआ हो। चाहे वह नैशनल हेराल्ड हो या फिर बोफोर्स घोटाला।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com