राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कर्मियों से बहस करने वाले कांस्टेबल पर गिरी गाज, ड्यूटी से हटाया
By: Priyanka Maheshwari Tue, 25 Sept 2018 08:48:00
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के अमेठी Amethi के मुसाफिरखाना में एक अतिथि गृह में वीआईपी सिक्योरिटी में तैनात उत्तरप्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कर्मियों से बहस करने के बाद वहां से हटा दिया गया। बता दें कि राहुल गांधी दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं और सोमवार रात में उनका मुसाफिरखाने के एक गेस्ट हाउस में रुकने का कार्यक्रम था। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वीआईपी की सुरक्षा में सादी वर्दी में तैनात एसपीजी कर्मियों को पुलिस कांस्टेबल द्वारा गलतफहमी में रोके जाने के कारण ऐसा हुआ।
एसपी ने बताया कि एसपीजी जवानों के कान्स्टेबल के नशे में होने के आरोपों के बाद कान्स्टेबल को मेडिकल टेस्ट के लिए मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया। जांच में सामने आया कि कान्स्टेबल नशे में नहीं था। एसपी ने कहा कि उसकी जगह दूसरे कान्स्टेबल को तैनात किया गया है। जांच में सामने आया कि कांस्टेबल नशे में नहीं था।