पाकिस्तान की इस शरारतपूर्ण हरकत पर राहुल गांधी ने लगाई फटकार, कहा - कश्मीर हमारा आंतरिक मुद्दा

By: Pinki Wed, 28 Aug 2019 10:53:30

पाकिस्तान की इस शरारतपूर्ण हरकत पर राहुल गांधी ने लगाई फटकार, कहा - कश्मीर हमारा आंतरिक मुद्दा

पाकिस्तान (Pakistan) की एक हरकत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर (Kashmir) में दखल देने का कोई हक नहीं है। राहुल ने बुधवार को कहा कि 'मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं, लेकिन, मुझे यह पूरी तरह स्पष्ट करना चाहिए कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इसमें पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश की ओर से हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।' राहुल ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में हिंसा हुई है क्योंकि इसे पाकिस्तान उकसा रहा है और इसका समर्थन कर रहा है। पाकिस्तान को दुनिया भर में आतंकवाद का प्रमुख समर्थक माना जाता है।'

दरहसल, पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में दिए अपने प्रस्ताव में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations)को एक चिट्ठी लिखी जिसमें उनके एक बयान का हवाला देते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने भी माना है कि 'कश्मीर में लोग मर रहे हैं।'

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल गांधी के नाम का गलत इस्तेमाल किया, ताकि वह अपने झूठ को सही ठहरा सके। रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से राहुल गांधी के बारे में गलत सूचना दी गई है। दुनिया में किसी को संदेह नहीं है कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा बने रहेंगे। पाकिस्तान की शैतानी से यह सच नहीं बदलेगा। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि हम कश्मीर मसले पर मोदी सरकार के साथ हैं।

रणदीप सुरेजवाला के साथ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया। शशि थरूर ने कहा कि हम अनुच्छेद 370 को हटाए जाने की प्रक्रिया के खिलाफ हैं। इससे हमारे संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हुआ है। पाकिस्तान को हमारे इस रुख से कोई फायदा उठाने की जरूरत नहीं है।

बता दे, कश्मीर मुद्दे पर लगातार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है। G7 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ उनके सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और किसी तीसरे देश को इसमें हस्तक्षेप करने की ज़रूरत नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com