चिदंबरम ने की PM मोदी की तारीफ, कहा - उनके द्वारा की गई घोषणाओं का सभी को स्वागत करना चाहिए

By: Pinki Fri, 16 Aug 2019 2:11:36

चिदंबरम ने की PM मोदी की तारीफ, कहा - उनके द्वारा की गई घोषणाओं का सभी को स्वागत करना चाहिए

अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि छोटा परिवार, प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम और वेल्थ क्रिएटर्स वाले बयान का स्वागत करना चाहिए।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा की गई तीनों घोषणाओं का हम सभी को स्वागत करना चाहिए - छोटा परिवार रखना देशभक्ति वाला कर्तव्य है, संपत्ति सृजित करने वालों का सम्मान करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करे।'

आम तौर पर पी। चिदंबरम पीएम मोदी और उनकी सरकार की बड़े आलोचकों के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन अब उनका पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करना कई लोगों को हैरान कर सकता है। जब भी आर्थिक नीतियों के मुद्दे पर पी। चिदंबरम संसद से लेकर अखबारों तक में मोदी सरकार को जमकर घेरा है। हालांकि इसी ट्वीट के साथ उन्होंने यह भी लिखा है कि वे उम्मीद करते हैं कि वित्त मंत्री, उनके टैक्स अधिकारियों की फौज और जांचकर्ता पीएम मोदी के संदेश को साफ तौर पर सुना होगा। यहां पर पी। चिदंबरम 'वेल्थ क्रिएटर्स के सम्मान' वाली बात का इशारा कर रहे थे।

जनसंख्या विस्फोट और सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन के संदर्भ में चिदंबरम ने कहा, 'पहली और तीसरी घोषणाएं लोगों के मूवमेंट का जरूर हिस्सा बननी चाहिए। सैकड़ों समर्पित स्वयंसेवक संगठन हैं जो स्थानीय स्तरों पर इन अभियानों की अगुवाई करने के लिए तैयार हैं।'

लाल किले की प्राचीर से मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण के एक दिन बाद चिदंबरम की यह टिप्पणी सामने आई है। मोदी ने कहा था कि जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए कई समस्याएं पैदा करेगा।

पीएम मोदी ने 15 अगस्त पर कई अहम अपील देशवासियों की हैं

- डिजिटल भारत अभियान पर जोर देते हुए PM मोदी ने कहा कि हमें डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अकसर दुकानों में लिखा होता है 'आज नगद, कल उधार'। लेकिन अब दुकानों में लिखा हो 'डिजिटल पेमेंट को हां नगदी को ना'


- पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें स्थानीय चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने भारत के हर जिले में एक छोटे देश के बराबर ऊर्जा है। हर जिले की अपनी खासियत है कहीं हैंडीक्रॉफ्ट बनता है तो कहीं मिठाई बनती है। हमें इन उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में ले जाना है इससे रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे।

- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा प्लास्टिक (Plastic) से हो रहे पर्यावरण के नुकसान का जिक्र करते हुए देशवासियों से अपील की वे 2 अक्टूबर से प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दें और गिफ्ट देने के लिए जूट के थैले का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा इसके लिए दुकानदारों से भी अपील की है।

- जनसंख्या विष्फोट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने उन लोगों को भी देशभक्त बताया जो छोटा परिवार रखते हैं। उन्होंने कहा कि समाज में एक छोटा वर्ग भी ऐसा भी है जो घर में शिशु के आने से पहले यह भी जो सोचते हैं कि क्या वह उसकी आशाओं और अपेक्षा को पूरा कर पाएंगे या उसको बेहतर शिक्षा दे पाएंगे। वह उन लोगों को तरह नहीं होते हैं जो बच्चे पैदा करने के बाद उनको उसके नसीब पर छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा सीमित परिवार रखने वाले भी देशभक्त की तरह होते हैं।

- पीएम मोदी ने कहा भारत में पर्यटन (Tourism) उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन पिछले 70 सालों में इस दिशा में ज्यादा काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से रोजगार की संभावना बढ़ती है और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि 2022 तक 15 पर्यटन स्थलों पर जाएं। उन्होंने कहा कि इसमें दिक्कतें आएंगी, हो सकता है कि आप जहां जाएं वहां पर होटल न हो, पानी न हो लेकिन फिर भी जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com