इकॉमर्स कंपनियों और जीएसटी नियमों में बदलाव को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, 26 को जयपुर बंद का आह्वान

By: Ankur Tue, 23 Feb 2021 4:43:29

इकॉमर्स कंपनियों और जीएसटी नियमों में बदलाव को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, 26 को जयपुर बंद का आह्वान

व्यापारियों ने कंफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी केट की ओर से 26 फरवरी शुक्रवार को किए गए भारत बंद के तहत जयपुर के बाजार भी बंद रखने का फैसला किया है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑन लाइन शॉपिंग कंपनियों और जीएसटी के नियमों में किए गए बदलाव को लेकर जयपुर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। इसके विरोध में जयपुर के व्यापारी संगठनों ने सड़क पर उतरने का फैसला किया है। इसे लेकर जयपुर के तीनों बड़े व्यापारिक संगठनों ने सर्कुलर जारी कर दिया है। ताकि बंद को सफल बनाया जा सके। फिलहाल आधे दिन के जयपुर बंद की चर्चा चल रही है लेकिन अंतिम निर्णय मंगलवार को होने वाली बैठक में ही किया जाएगा।

व्यापारियों ने जीएसटी नियमों में बदलाव का रद्द करने की मांग भी की है। इस बारे में केट के जयपुर जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया 26 फरवरी को बंद किया जाएगा। बंद की तैयारियों को लेकर मंगलवार को दोपहर दो बजे चैंबर आफ कामर्स में जयपुर के सभी बाजारों के व्यापार मंडल और उनके पदाधिकारी एकत्र होंगे। इसमें सभी व्यापारिक संगठनों, ट्रांसपोर्ट यूनियनों व सीए कंपनियों को जोड़ा जा रहा है ताकि बंद को सफल बनाया जा सके। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने बजट में जीएसटी के नियमों को कड़ा किया है, जिसकी वजह से लाल फीताशाही बढ़ेगी, जिसे लेकर व्यापारी नाराज हैं।

ये भी पढ़े :

# नागौर : ट्रेन के आगे कूदकर दी युवक ने अपनी जान, सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

# बारां : दरिंदगी की हद हुई पार, अपहरण कर पांच महीने तक होता रहा नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

# कोटा : 3 मार्च से शुरू होगी शराब दुकानों की बोली, सरकार को मिलेगा अरबों का राजस्व

# भरतपुर : दो हजार की रिश्वत के बदले मिली 2 साल की जेल, रंगे हाथों हुआ था गिरफ्तार

# श्रीगंगानगर : कैंसिल चेक से जालसाजी कर बैंक अकाउंट से निकाले गए 10 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com