चीन में आ गया सबसे पहला ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस' वाला न्यूज एंकर, देखें VIDEO...
By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Nov 2018 08:26:17
आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में हर बड़ा देश काम कर रहा हैं। लेकिन तकनीकी की दुनिया में चीन कब कौन सा कारनामा कर जाए, किसी को अंदाजा नहीं होता। चीन में सरकारी नियंत्रण वाले टीवी चैनलों पर ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस' से लैस दो कृत्रिम एंकरों ने समाचार पढ़े।
चीन में सरकारी नियंत्रण वाले टीवी चैनलों पर ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस' से लैस दो कृत्रिम एंकरों ने समाचार पढ़े। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने इस सप्ताह यह शुरुआत की है। एजेंसी ने इसे ‘विश्व में इस तरह का पहला' प्रयोग बताया है। सरकार द्वारा आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर जोर दिये जाने की बीच शिन्हुआ ने यह पहल की है।
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, शिन्हुआ के एक एंकर कियू हाओ के डिजिटाइड वर्जन सा दिखने वाले इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त एक लाल टाई के साथ सूट पहन रखा था। एंकर थोड़ा मानवीय दिखे, इसके लिए उसमें सिर हिलाने, पलकें झपकाना और भौंहे उठाने जैसे मूवमेंट डाले गए हैं। इस एंकर ने अपने डेब्यू में कहा, 'मैं 365 दिन, 24 घंटे आपके साथ रह सकता हूं। इतना ही नहीं मुझे कॉपी करके दूसरी जगहों से न्यूज इकट्ठा करने के लिए भेजा जा सकता है।
शिन्हुआ ने इंग्लिश में न्यूज पढ़ने के लिए भी एक दूसरा AI न्यूज एंकर लॉन्च किया है। उसे शिन्हुआ के ही दूसरे एंकर झांग झाओ के रूप में बनाया गया है। इस एंकर ने कहा कि वो लोगों को नया न्यूज एक्सपीरियंस अनुभव कराने के लिए उत्साहित है।