कोरोना वायरस के लक्षण नहीं फिर भी इस महिला ने अपने 5 रिश्तेदारों को किया संक्रमित, रिपोर्ट ने उडाए होश

By: Pinki Sat, 22 Feb 2020 2:36:53

कोरोना वायरस के लक्षण नहीं फिर भी इस महिला ने अपने 5 रिश्तेदारों को किया संक्रमित, रिपोर्ट ने उडाए होश

चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2,239 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या 75,567 है। वहीं इस बीच चीन के वुहान शहर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां 20 वर्षीय एक महिला ने अपने 5 रिश्तेदारों को संक्रमित कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि खुद वह महिला कोरोवना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं है उसमें इस वायरस से जुड़े एक भी लक्षण भी नहीं पाए गए लेकिन फिर भी उसने अपने 5 रिश्तेदारों को संक्रमित कर दिया।

कोरोना वायरस : चीन ने बदला संक्रमित लोगों की गिनती का तरीका, आई गिरावट, उठे सवाल
कोरोना वायरस : वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी सफलता, जल्द तैयार होगी वैक्सीन
7 साल की बच्ची से हारा कोरोना
इंडियन कंपनी ने कर दिखाया, मिला कोरोना का तोड़

china,coronavirus,women,infected,world news,shocking news ,कोरोना वायरस

इस अजीब केस के बारे में जानकर इस पर शोध कर रहे डॉक्टरों और शोधकर्ताओं का भी दिमाग घूम गया है। बताया जाता है कि 20 वर्षीय महिला वुहान से 675 किलोमीटर की यात्रा कर अन्यांग गई जहां उसने अपने 5 रिश्तेदारों को संक्रमित कर दिया। उस महिला के अंदर कोरोना वायरस के एक भी लक्षण नहीं थे। महिला उस शहर से निकली जहां पर वायरस था और उस शहर को गई जहां पर वायरस नहीं था। वह 10 जनवरी को वुहान से अन्यांग गई थी और वहां कई रिश्तेदारों से मुलाकात की। जब सभी लोग बीमार पड़ने लगे तो डॉक्टरों ने उस महिला को अलग-थलग रखवा दिया और फिर उसका मेडिकल टेस्ट किया गया।

शुरुआत में तो उसका मेडिकल टेस्ट निगेटिव आया लेकिन बाद में दोबारा टेस्ट करवाने पर पॉजीटिव आया। 11 फरवरी तक भी उस महिला के शरीर में कोई वायरस के गंभीर लक्षण नहीं दिखे जबकि उसके पांचों रिश्तेदारों में वायरस के गंभीर लक्षण पाए गए। ऐसे में वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टरों के सामने एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है कि अब एक स्वस्थ इंसान के जरिए भी ये वायरस फैल रहा है और इसका पता लगा पाना काफी मुश्किल है।

चीनी वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को ये रिपोर्ट जारी कर बताया। इस नई रिपोर्ट के बाद से इस बात का खुलासा हुआ है कि अब ये वायरस बिना किसी छुआछूत के भी फैल रहा है।

अमेरिकन मेडिकल असोसियेशन की रिपोर्ट में कहा है कि ये ऐसी बीमारी है कि आप इससे संक्रमित भी होंगे और आप बीमार भी नहीं होंगे। आपके शरीर में इसके कोई लक्षण नजर नहीं भी आ सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अब इस वायरस को रोकना मुश्किल है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com