कोरोना वायरस : वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी सफलता, जल्द तैयार होगी वैक्सीन

By: Pinki Thu, 20 Feb 2020 6:44:25

कोरोना वायरस : वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी सफलता, जल्द तैयार होगी वैक्सीन

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस (COVID-19) आज दुनिया के 28 देशों में फैल चुका है। चीन के बाहर भी कई देशों में कोरोना से मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों को कोरोना वायरस का टीका और इलाज खोजने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इन वैज्ञानिकों को कोरोना का टीका ढूंढने की खोज में सफलता मिली है। चीन के शोधकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए वायरस के जेनेटिक कोड की मदद से इन्हें सफलता मिली है। ये वैज्ञानिक इस एटॉमिक मैप को दुनियाभर के वैज्ञानिकों के साथ साझा करेंगे, ताकि इस पर और शोध किया जा सके। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इसकी मदद से इम्यून सिस्टम को वायरस से लड़ने के लिए तैयार करना संभव हो पाएगा।

7 साल की बच्ची से हारा कोरोना, 2118 लोगों की अब तक जा चुकी है जान

corona,scientists announce,breakthrough,atomic map of coronavirus,covid 19,american scientist,coronavirus news ,कोरोना वायरस

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) की टीम ने सबसे पहले चीन के शोधकर्ताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए वायरस के जेनेटिक कोड का अध्ययन किया। फिर उन्होंने स्टेबलाइजर सैंपल बनाया, जिसे स्पाइक प्रोटीन कहा जाता है। टीम के सदस्यों ने कटिंग एज तकनीक के जरिए स्पाइक प्रोटीन का इमेज बनाया और फिर अपने शोध के निष्कर्षों को साइंस जरनल में प्रकाशित करवाया। इस स्पाइक प्रोटीन के जरिए ही कोरोना का वैक्सीन तैयार किया जा सकता है। ऐसे में इस नई खोज को कोरोना वैक्सीन डेवलपमेंट की दिशा में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

बता दे, चीन में घातक कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण 114 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 74,576 हो गई है। चीनी प्राधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कोरोना (COVID-19) का केंद्र रहे वुहान में एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई लेकिन राहत की बात है कि रोज नए कन्फर्म केस की संख्या में कमी आई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com