कश्मीर में तैनात 10 हजार जवान पर सरकार का बड़ा फैसला, अनुच्छेद 370 हटाते वक्त किए गए थे तैनात

By: Ankur Wed, 19 Aug 2020 9:12:55

कश्मीर में तैनात 10 हजार जवान पर सरकार का बड़ा फैसला, अनुच्छेद 370 हटाते वक्त किए गए थे तैनात

इस 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को हटाए एक साल पूरा हो चुका हैं। अनुच्छेद 370 हटाते समय जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी। लेकिन अब कश्मीर में तैनात 10 हजार जवान पर सरकार का बड़ा फैसला आया हैं और 100 सीएपीएफ कंपनियों को तुरंत अपनी बेस लोकेशन पर वापस भेजा जा रहा हैं। गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की जम्मू-कश्मीर में तैनाती को लेकर समीक्षा की थी, उसके बाद यह फैसला लिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि 100 सीएपीएफ कंपनियों को तुरंत अपनी बेस लोकेशन पर वापस जाने का आदेश केंद्र की तरफ से जारी किया गया है। इन कंपनियों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद तैनात किया गया था।

केंद्र के निर्देश के मुताबिक सीआरपीएफ की 40 कंपनियां, सीआईएसएफ की 20 कंपनियां, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल को इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर से बाहर भेजा जाएगा। सीआईएएफ की एक कंपनी में 100 जवान रहते हैं। इससे पहले गृह मंत्रालय ने मई 2020 में सीएपीएफ की 10 कंपनियां जम्मू-कश्मीर से हटाई थीं।

केंद्र के मौजूदा आदेश के बाद भी जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की 60 बटालियन रहेंगी। एक बटालियन में एक हजार जवान रहते हैं। सीएपीएफ की भी कुछ और यूनिट्स घाटी में अभी मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़े :

# फिर हुई पकिस्तान की फजीहत, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने नहीं दिया सेनाध्यक्ष बाजवा को मिलने का समय

# इंसाफ या तानाशाही : राष्ट्रपति जिनपिंग के खिलाफ बोलने पर प्रोफेसर को मिली सजा

# सुशांत केस की CBI जांच, नीतीश कुमार बोले- बिहार सरकार की पूरी प्रक्रिया सही थी, अब परिवार को मिलेगा न्याय

# दुनिया के सामने बड़ी चिंता, धरती सुरक्षा कवच के हो सकते हैं दो टुकड़े, बढ़ रही दरार

# अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से घुस रहा था भारतीय, गिरफ्तार कर भेजा गया बाहर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com