पेपर लीक मामला : CBSE दोबारा करवाएगा 10वीं गणित और 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Mar 2018 4:29:28

पेपर लीक मामला : CBSE दोबारा करवाएगा 10वीं गणित और 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो परीक्षाओं को वापस करवाने का फैसला किया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने यह बड़ा फैसला किया है। 10वीं का मैथ्स (गणित) का पेपर दोबारा कराया जाएगा। वहीं 12वीं के इकोनॉमिक्स (अर्थशास्त्र) के पेपर दोबारा होंगे। आरोप लग रहे थे कि ये दोनों पेपर लीक हो गए थे और परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर इनके पेपर वायरल हो गए थे। दोबारा ली जाने वाली परीक्षा की तिथि आने वाले एक सप्ताह में जारी की जाएगी। छात्र इसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट से ले सकते हैं।

मालूम हो कि 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी।

इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक इस साल दसवीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और बारहवीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी रजिस्टर हुए थे।

सरकार दोबारा होने वाली परीक्षा में पेपर लीक से बचने के लिए एक सुरक्षित सिस्टम लाने की कोशिश कर रही है। वहीं 12वीं बोर्ड के अर्थशास्त्र के पेपर के बाद पेपर लीक के आरोप लगने पर बोर्ड ने कहा था कि इस मामले की जांच की जाएगी, हालांकि बोर्ड ने पेपर लीक की खबर से इनकार कर दिया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com