अंग्रेजी का पेपर देने वाले 10वीं के सभी छात्रों को CBSE ने दी बड़ी राहत, मिलेंगे दो अंक
By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Apr 2018 08:33:27
सीबीएसई ने 10 वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए सभी छात्रों को दो अंकों की राहत देने का निर्णय किया है। कई शिक्षकों और छात्रों ने एक याचिका के माध्यम से बोर्ड से इसकी शिकायत की थी। 12 मार्च को हुए पेपर के कंप्रेहेंशन पैसेज सेक्शन में कई गलतियां थीं। इसके बाद शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इसके लिए ऑनलाइन याचिका भी दायर की। विद्यार्थियों को पैसेज पढ़कर endurance, obstruction और motivation वर्ड्स के सिनोनेम्स लिखने थे। लेकिन उन्हें जिस पैराग्राफ में ऐसा करने के लिए कहा गया था वो गलत था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टाइपिंग की गलती संज्ञान में आई और बोर्ड की नीति है कि छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो।
इस मामले में सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टाइपिंग की गलतियों को देखा गया। बोर्ड की यह नीति रही है कि छात्रों को किसी तरह का नुकसान न उठाना पड़े। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए उस प्रश्न का जवाब देने वाले सभी छात्रों को दो अंक देने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 5 मार्च को शुरू हुई थीं। ये परीक्षाएं 25 अप्रैल को खत्म होंगी।