उदयपुर : 1 मार्च से शुरू होंगे सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल, सख्ती से करना होगा नियमों का पालन

By: Ankur Sat, 20 Feb 2021 5:21:17

उदयपुर : 1 मार्च से शुरू होंगे सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल, सख्ती से करना होगा नियमों का पालन

कोरोना के चलते इस बार परीक्षाओं का तरीका भी कुछ अलग दिखाई देगा। आने वाली 1 मार्च से सीबीएसई बोर्ड के प्रैक्टिकल शुरू होने हैं। इस बार कोरोना के चलते सख्ती और नियमों के साथ प्रैक्टिकल कराए जाने हैं। जिले की 40 स्कूलों से 5 हजार बोर्ड परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं। हर साल ये प्रैक्टिकल 48 दिनों में कराए जाते थे लेकिन इस बार कोरोना के चलते इस अवधि को बढ़ाया गया हैं जिसके चलते प्रैक्टिकल 103 दिन तक चलेंगे। हर बार 1 जनवरी से 17 फरवरी तक चलते थे लेकिन इस बार 1 मार्च से 11 जून तक चलेंगे। असाइनमेंट, प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट जल्द पूरे करने होंगे। इसके लिए स्कूल को खास निर्देश दिए गए हैं।

सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल के लिए गाइडलाइन

- प्रैक्टिकल के लिए छात्रों को 25-25 के बैच में बुलाना होगा।
- हर बैच के बाद 1 फीसदी सोडियम हाइपोक्लोराइट का लैब को छिड़काव करना होगा।
- छात्रों को भी सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा। लैब में डस्टबिन की व्यवस्था जरूरी है।
- प्रैक्टिकल के दौरान स्कूलाें को हर बैच की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी।
- सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत परीक्षार्थी, इंटरनल एग्जामिनर, एक्सटर्नल एग्जामिनर्स और आब्जर्वर एक साथ हो। इसके लिए एक लिंक दी जाएगी। जिसमें बैंच नंबर, समय, तारीख आदि भी दर्ज करने होंगे।

ये भी पढ़े :

# अलवर : दो बच्चों के बाप ने पंखे से लटक लगाई फांसी, मौत के कारण का नहीं चला पता

# देश में नंबर वन रहा उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, मिली 5 में से 4.84 रैटिंग

# उदयपुर : मोबाइल पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी, 3 डॉक्टरों ने कर दी नर्सिंगकर्मी की पिटाई

# सीकर : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, आरोपी के ऑफिस से मिले 50 पासपाेर्ट

# भरतपुर : स्थाई तौर पर बंद की गई 50 सालों से चल रही जनता एक्सप्रेस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com