Air Asia के सीईओ और डायरेक्टर समेत 5 के खिलाफ FIR, आरोपियों की तलाश में 3 शहरों में छापेमारी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 29 May 2018 6:34:28
सीबीआई ने एयर एशिया के ग्रुप सीईओ टोनी फर्नांडिस, डायरेक्टर और अन्य के खिलाफ मंगलवार को खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। यह मामला अंतरराष्ट्रीय उड़ान लाइसेंस पाने के लिए नियमों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। 5/20 नियम में छूट लेने और फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) के नियम तोड़ने के मामले में एयर एशिया के डायरेक्टर्स पर ये एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें कुछ सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। जांच एजेंसी ने आरोपियों की तलाश में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 6 ठिकानों पर छापे मारे।
एफआईआर में इनके नाम शामिल?
टोनी फर्नांडिस - ग्रुप सीईओ, एयर एशिया मलेशिया
सुनील कपूर - ट्रैवल फूड मालिक
आर वेंकटरमन - डायरेक्टर, एयर एशिया
दीपक तलवार - एविएशन कंसल्टेंट
राजेंद्र दुबे - डायरेक्टर, एसएनआर ट्रेडिंग, सिंगापुर
क्या है 5/20 नियम?
- विमानन क्षेत्र में 5/20 के नियम से आशय किसी कंपनी के लिए पांच साल का अनुभव और 20 विमानों का बेड़ा होना अनिवार्य है , तभी वह अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालन कर सकती है।
सरकारी अफसरों से सांठगांठ कर नियमों में छूट हासिल की
- सीबीआई का आरोप है कि फर्नांडीज ने लाइसेंस पाने के लिए सरकारी अधिकारियों के साथ कथित लॉबिंग की वह मौजूदा 5/20 नियम को हटा दें और नियामकीय नीति में बदलाव करें।
आरोपियों की तलाश में छापे
- जांच एजेंसी ने आरोपियों की तलाश में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में 6 ठिकानों पर छापे मारे।