अमेरिका : गूगल पर लगे साजिश के आरोप, 30 राज्यों में सर्च परिणामों की गड़बड़ी!

By: Ankur Sat, 19 Dec 2020 6:48:02

अमेरिका : गूगल पर लगे साजिश के आरोप, 30 राज्यों में सर्च परिणामों की गड़बड़ी!

गूगल इंटरनेट की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं जो कि सर्च में सबसे आगे हैं।लेकिन गूगल पर लगातार प्रतिस्पर्धा मिटाने के आरोप लगते रहे हैं।इसको लेकर गूगल पर तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है। मुक़दमे में आरोप लगाए गए हैं कि ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में अवैध तरीके से गूगल ने कब्ज़ा किया हैं और सर्च परिणामों की अनुचित ढंग से व्यवस्था करने की साजिश की हैं. डेमोक्रेट और रिपब्लिकन समूह के राज्य अभियोजकों ने गुरुवार को मामला दर्ज कराने के बाद बताया कि गूगल ने उन वेबसाइटों को कमतर कर दिया है जिनके जरिए यूजर्स घर की मरम्मत और यात्रा समीक्षा जैसी सूचनाएं पाते हैं।

इसके अलावा कंपनी पर एपल के साथ बिंग और डकडकगो जैसे प्रतिस्पर्धियों के बजाय गूगल सर्च सेवा की प्राथमिकता देने के लिए खास समझौते करने का भी आरोप लगा है। लंबी कानूनी लड़ाईअभियोजकों ने अमेरिकी जिला अदालत में गूगल के खिलाफ ताजा शिकायत देते हुए इसे अक्तूबर में न्याय विभाग के समक्ष दर्ज मामले के साथ जोड़ने का आग्रह किया है। अगर अदालत इन मामलों को जोड़ लेती है तो गूगल के खिलाफ न सिर्फ आरोपों को दायरा बढ़ जाएगा, बल्कि इनके निपटारे में कई साल लग जाते हैं।

अभियोजकों का कहना है कि ऐसे अनुचित तौर तरीकों से प्रतिद्वंद्वियों को दबाकर ही गूगल ने 90 फीसदी इंटरनेट सर्च बाजार पर कब्जा जमाया है। गूगल लगातार एंटीट्रस्ट उल्लंघन के आरोपों की नकारती रही है। बताया जा रहा है कंपनी दुनियाभर में फैले अपने वकीलों, अर्थशास्त्रियों व लॉबिस्टों के नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकती है।

ये भी पढ़े :

# वैक्सीन को लेकर WHO ने दी चेतावनी, लंबे समय तक बना रहेगा महामारी का प्रकोप

# पाकिस्तान : कोरोना वायरस रोधी इकाई के प्रमुख खुद ही हो गए संक्रमित, किया ट्वीट

# अजमेर : जेबतरासी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, गुजरात का हैं गिरोह, पूछताछ जारी

# कोटा : पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, मिली 10 लाख की 25 बाइक

# झुंझुनूं : पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, ट्रक में छुपी थी मुर्गियों के दाने के नीचे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com