सांसद जोशी ने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट - चित्तौड़गढ़ पधारने का निमंत्रण

By: Pinki Fri, 16 Mar 2018 4:00:23

सांसद जोशी ने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट - चित्तौड़गढ़ पधारने का निमंत्रण

चित्तौडगढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में चित्तौडगढ़ के जनप्रतिनिधियाें व श्रीसांवलियाजी मन्दिर मण्डल के प्रतिनिधि दल के साथ भेंट की तथा चित्तौडगढ़ पधारने हेतु निमंत्रण दिया।

श्री जोशी ने चित्तौडगढ़ से दिल्ली आये प्रतिनिधि दल को लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत संसद का भ्रमण करवाया तथा संसद में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट कर उनका मेवाडी पगडी पहना कर स्वागत किया तथा यादगार स्वरूप वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा भेंट की। प्रतिनिधि दल ने विश्व प्रसिद्ध श्रीसांवलियाजी मन्दिर में स्वर्ण कलश व ध्वजादण्ड चढाने के प्रस्तावित कार्यक्रम में पधारनें हेतु प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया व श्रीसांवलियाजी की प्रतिकृति भेंट की। बाद में दल ने संसद के लोकसभा में होने वाली कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा व समझा।

प्रतिनिधि दल में कपासन विधायक श्री अर्जुन लाल जीनगर, श्रीसांवलियाजी मंदिर मण्डल अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा व सदस्य श्री मदनलाल व्यास, श्री भैरूलाल सोनी, श्री विजय सिंह चौहान, भैरूलाल गाडरी, श्री गहरीलाल गुर्जर, प्रधान श्री वीणा दशोरा एवं सर्वश्री रतन लाल गाड़री, बगदीराम धाकड़, देवीसिंह राणावत, कन्हैया दास वैष्णव, घीसालाल मेवाड़ा, रणजीत सिंह भाटी, अमर सिंह हाड़ा, शंकर लाल गुर्जर, अशोक अजमेरा, सुर्यपाल सिंह गौड़, चन्द्रशेखर शर्मा, रोहिताश्व जाट, दिनेश चन्द्र शर्मा, अशोक जाट, शंभुलाल जाट, छोगालाल गाडरी, विष्णु दत जोशी, अशोक पारलिया, जगन्नाथ सिंह, सुन्दर लाल धाकड़, रतन लाल पुर्बिया, सत्यनारायण मेनारिया, देवीलाल धाकड़, छगन लाल गुर्जर, हर्षवर्धन सिंह रूद, देशराज गुर्जर, अशफाक अली, नन्दकिशोर लौहार, रघुवीर शर्मा, उकार लाल धाकड़,युवराज आर्य, सोहन लाल भील, आदि ने भागीदारी की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com