बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से जिंदा जले 27 लोग
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 May 2018 10:38:12
बिहार स्थित मोतिहारी में भीषण बस हादसा हुआ है मुजफ्फरपुर से दिल्ली की ओर जा रही बस में यह हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस मोतिहारी के एनएच-28 पर कोटवा क्षेत्र में बंगरा के निकट अचानक पलट गई जिससे उसमें आग लग गई। बस में लगी आग से 27 से ज्यादा लोगों की झुलसकर मौत हो गई है, आशंका है कि ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। कहा जा रहा है कि बस में 32 लोग सवार थे, जो मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रहे थे। कहा जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और एक गड्ढ़े की वजह से असंतुलित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। बस में सवार लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक बस में 32 लोग सवार थे जिसमें से पांच लोगों को ही बाहर निकाला जा सका है, जो बुरी तरह से घायल हैं। खबरों के मुताबिक बस सड़क से अचानक नीचे उतर गई और गड्ढे में पलट गई और बस पलटने के बाद आग लग गई। कहा जा रहा है कि बस ने अचानक अपना संतुलन खो दिया और सड़क से उतरकर नीचे चली गई। बस के सभी पहिए एकदम ऊपर को हो गए। बस के पलटने से उसमें आग लग गई और देखते-देखते बस धू-धूकर जलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते कई लोगों की जान जा चुकी थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद घटना की जानकारी ली है, उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर बारिश होने से भी राहत कार्य में बाधा आ रही है।
#SpotVisuals: Total 27 people have died due to fire in a bus, after it overturned, in Bihar's Motihari. pic.twitter.com/NtKsNa4e0v
— ANI (@ANI) May 3, 2018