इन्टरनेट की बेहतरीन सुविधा के साथ, BSNL देगा सभी कंपनियों को टक्कर

By: Sandeep Fri, 08 Sept 2017 12:08:18

इन्टरनेट की बेहतरीन सुविधा के साथ, BSNL देगा सभी कंपनियों को टक्कर

अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करने के बहुत ज्यादा शौकीन है तो ये खबर आपको खुश कर देगी क्योकि अब इन्टरनेट भारत में और भी तेजी से दोडेगा आइये जानते है पूरी खबर...

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अगली यानी पांचवीं पीढ़ी (5जी) सेवाओं का फील्ड परीक्षण मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक शुरू कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 5जी को लेकर नोकिया से बातचीत हुई है। अब हम अपनी जरूरतों के बारे में उन्हें बताएंगे और उसके बाद फील्ड परीक्षण होगा। यह इस साल के आखिर से पहले शुरू होना चाहिए। सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी ने 5जी सेवाओं के लिए जरूरी उपकरणों के लिए लार्सन एंड टुब्रो व एचपी से बातचीत शुरू की है।

कंपनी ने 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर नेटवर्क कंपनी कोरियंट के साथ विशेषज्ञता भागीदारी समझौता किया है जिसके तहत कोरियंट व बीएसएनएल 5जी सेवाओं के लिए नेटवर्क ढांचे व सेवा नवोन्मेष को मजबूत बनाएगी।

bsnl is going to compete to all major cellular company,bsnl,4g network,5g network

इस साल शुरु होगा फ्री ट्रायल-:

श्रीवास्तव ने बताया कि इस सर्विस का फील्ड ट्रायल चालू वित्त वर्ष के अंत यानि मार्च 2018 में शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही बीएसएनएल ने 5जी के लिए कोरिएंट से समझौता किया है। कोरिएंट और बीएसएनएल ने 5जी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए यह करार किया है। आपको बता दें कि कोरिएंट एक पैकेट ऑप्टिकल, आईपी और एसडीएन का मुख्य आपूर्तिकर्ता है। साथ ही श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि 5जी नेटवर्क की स्पीड 4जी की तुलना में काफी ज्यादा होगी। अगर बीएसएनएल की बात करें तो इसके पास 7 लाख किलोमीटर से ज्यादा लंबा ऑप्टिकल फाइबर है। इसका इस्तेमाल हाई-स्पीड डाटा मुहैया कराने के लिए किए जाने की उम्मीद है।

5G तकनीक के आने से मिलने वाली डेटा स्पीड 10Gbps होगी जिससे सेकेंडों में फाइल डाउनलोड की जा सकेगी। हालांकि अभी बीएसएनएल 4G सर्विस भी नहीं शुरु कर सकी है ऐसे में कंपनी की 5G सेवा शुरु होने का इंतजार होगा।

अगर यह सेवा BSNL चालू करता है तो इसका फायदा हमे जरुर मिलेगा। उम्मीद है BSNL जल्द ही इसे बाजार में ला पायेगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com