BSNL का उल्टा दांव, कंपनी अब अपने यूजर को कॉलिंग के देगी पैसे

By: Pinki Fri, 01 Nov 2019 12:51:38

BSNL का उल्टा दांव, कंपनी  अब अपने यूजर को कॉलिंग के देगी पैसे

कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने ऐलान किया था कि अब यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए 6 पैसे देने होंगे लेकिन इसके उलटे भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर को कॉलिंग के पैसे देगी। बीएसएनएल के इस नए ऑफर के तहत 5 मिनट या इससे ज्यादा कॉल करने पर यूजर के अकाउंट में 6 पैसे जुड़ जाएंगे। BSNL के Director CFA Vivek Banazl ने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'डिजिटल एक्सपेरिएंस के जमाने में जहां कस्टमर्स अपने वॉयस और डेटा के लिए क्वॉलिटी सर्विस चाहते हैं, हम अपने कस्टमर्स को अपग्रेडेड नेक्स्ट जेनेरेशन नेटवर्क से इंगेज करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बेहतर एक्सपीरिएंस मिल सके।' BSNL ने कहा है कि ये 6 पैसे का कैशबैक ऑफर देश के सभी बीएएसनएल वायरलाइन, FTTH और ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए है। बीएसएनल के इस नए ऐलान से क्या कंपनी के यूजरबेस में इजाफा होगा या नहीं, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन इससे जियो यूजर्स को नाराजगी हो सकती है, क्योंकि अब यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होते हैं।

बता दे, BSNL फिलहाल घाटे में चल रही है और कर्मचारियों की छंटनी भी हो रही है। कई बार रिपोर्ट्स आई है कि कंपनी का मर्जर हो सकता है। लेकिन अब तक कुछ साफ नहीं है। पिछले कुछ समय से रिलायंस Jio में एक तरह की हलचल है। कंपनी लगातार ये चाह रही है कि TRAI IUC को फ्री यानी जीरो कर दे, ताकि कंपनी एक बार फिर से यूजर्स को फ्री कॉल की सर्विस दे सके। वोडाफोन और एयरटेल की कहानी अलग है, ये दोनों कंपनियां चाहती हैं कि IUC को और बढ़ा दिया जाए, ताकि टेलीकॉम इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों से जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई हो सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com