लखनऊ : दलालों ने विकसित किया कैशलेस घूस सिस्टम, पेटीएम करते ही मिनटों में होगा काम

By: Ankur Thu, 11 Feb 2021 7:07:51

लखनऊ : दलालों ने विकसित किया कैशलेस घूस सिस्टम, पेटीएम करते ही मिनटों में होगा काम

किसी भी सरकारी विभाग में रिश्वत लेने वाले दलाल ही व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में देवा रोड स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में दलाल अब रिश्वत लेने के लिए कैशलेस घूस सिस्टम बना रहे हैं जिसमें पेटीएम भुगतान करने पर आपका काम मिनटों में हो जाएगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि देवा रोड सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के दलालों को लेकर संभागीय इंस्पेक्टर को पत्र लिखेंगे। पेटीएम से घूस लेने के मामले की खुद भी जांच करेंगे।

मोहनलालगंज के हरीश यादव ने बताया कि वह लर्निंग डीएल बनवाने ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। उन्हें भटकता देख सारथी भवन के मुख्य गेट पर मिले दलाल ने 300 रुपये लेकर 20 मिनट में डीएल बनवाने का दावा किया। दलाल को रकम देने 20 मिनट में ही हरीश के पास डीएल बनने का मेसेज आ गया।

अलीगंज निवासी सीनियर सिटीजन महेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि बेटे ने मैनुअल डीएल को स्मार्ट कार्ड में बदलने के लिए आवेदन किया और टाइम स्लॉट के दिन देवा रोड स्थित कार्यालय पहुंचा। एक घंटे तक भटकने के बाद काउंटर के बाबू ने डीएल बनाने से मना कर दिया। कहा कि पुराना डीएल ट्रांसपोर्ट नगर से बना, इसलिए दोबारा आवेदन करना पड़ेगा। महेंद्र निराश होकर बेटे को लेकर लौटने लगे कि तभी मिले दलाल ने कहा, काम के एक हजार रुपये लगेंगे। दो घंटे में डीएल यहीं से बनवा देंगे, पेटीएम से भुगतान कर देना। दलाल ने एक घंटे में उसी बाबू के पास पूरी प्रक्रिया पूरी करा दी, जिसने उन्हें वापस कर दिया था। डीएल बनने पर दलाल के बताए पेटीएम नंबर पर एक हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया।

ये भी पढ़े :

# कृषि कानूनों पर राहुल ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा - प्रधानमंत्री ने तीन आप्शन दिए; पहला भूख, दूसरा बेरोजगारी और तीसरा आत्महत्या

# रेवाड़ी : मामूली विवाद बना मौत का कारण, लाठी-डंडों से पीटकर की युवक की हत्या

# अमेरिका : मोदी पर अभी भी कायम हैं भारतवंशियों का भरोसा, सर्वे में बने आधे से अधिक लोगों की पसंद

# चीन को मिली बड़ी कामयाबी, मंगल की कक्षा में पहुंचा मानवरहित अंतरिक्षयान

# राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार हुई बाइडन की शी जिनपिंग से बात, दी चीनी लूनर न्यू ईयर की शुभकामनाएं

# प्रयागराज में प्रियंका गांधी की डुबकी, नाव में सवारी के दौरान उतार दी लाइफ जैकेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com