
अक्सर इंसान अपनी आर्थिक परेशानियों के चलते ऐसे कदम उठा लेता हैं जो सोचने पर मजबूर कर देता हैं। ऐसा ही एक कदम युवक ने गले में फंदा लगाकर किया। मृतक की पहचान मोहित कुमार (25) के रूप में हुई हैं जिसकी 11 दिन पहले 14 अगस्त को ही शादी हुई थी। आत्महत्या की वजह पैसों की तंगी माना जाता रहा हैं। पुलिस के अनुसार मोहित परिवार समेत हल्लोमाजरा के मकान नंबर 1086 में रहता था। हल्लोमाजरा में युवक ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार पड़ोस में रिश्तेदार के घर गया था। मृतक की पहचान मोहित कुमार (25) के रूप में हुई है। युवक प्राइवेट कंपनी में बोर्ड लगाने की नौकरी करता था। मंगलवार रात मोहित का परिवार पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर गया था।
इस दौरान मोहित घर में अकेला था। परिवार जब वापस लौटा तो अंदर से दरवाजा बंद था। शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए। दरवाजे को तोड़ा गया तो मोहित कमरे ने फंदे से लटका था। इसके बाद मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर जीएमसीएच-32 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहित रात करीब 8:30 बजे परिवार के साथ ठीकठाक था। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मोहित पैसे को लेकर तंग था। वह नशे का भी आदी था। फिलहाल, सेक्टर-31 थाना पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।














