NCB के दफ्तर पहुंची श्रुति मोदी, जया शाह से भी आज ही होगी पूछताछ

By: Pinki Wed, 16 Sept 2020 12:01:06

NCB के दफ्तर पहुंची श्रुति मोदी, जया शाह से भी आज ही होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी और टैलेंट मैनेजर जया साहा को पूछताछ के लिए तलब किया है। पहले ही इस मामले में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती को अरेस्ट किया जा चुका है। श्रुति मोदी पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं। जया शाह से भी आज ही पूछताछ होगी। रिया-सुशांत ड्रग्स कनेक्शन की तफ्तीश को लेकर दोनों को समन किया गया है। जया शाह, श्रुति मोदी का नाम रिया से पूछताछ के दौरान ही सामने आया था। इसके अलावा ED की तफ्तीश में भी दोनों के नाम सामने आए थे। बता दें कि रिया की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी। दोनों की बात करें तो श्रुति मोदी रिया की पूर्व मैनेजर हैं। जया शाह सुशांत, रिया और शोव‍िक की करीबी हैं। जया शाह ने ED की पूछताछ में भी कबूल किया था क‍ि‍ वो खुद CBD ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत को भी तनाव दूर करने के लिए CBD ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।

इस मामले में जांच इतनी आगे बढ़ चुकी है कि हर दिन कुछ नए लोगों के बारे में सुराग मिल रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के कई उभरते और स्थापित अभिनेता-अभिनेत्रियों के नियमित ड्रग लेने की जानकारी सामने आई है। इस बारे में तस्वीर साफ करने के लिए एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को तलब किया है। इन दोनों से अभी तक ईडी और सीबीआइ ने ही पूछताछ की है।

मुंबई की छवि खराब की जा रही

शिवसेना ने आरोप लगाया है कि योजनाबद्ध तरीके से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिये मुंबई और महाराष्ट्र की छवि खराब की जा रही है। पार्टी ने अपने अखबार सामना में लिखे संपादकीय में कहा कि पिछले पांच छह साल से सोशल मीडिया पर गपशप के नाम पर मुंबई और महाराष्ट्र को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है। इस पर किसी तरह की रोकटोक नहीं है।

फिल्म उद्योग से जुड़ी कई हस्तियों ने रिया चक्रवर्ती के मामले में हो रही मीडिया कवरेज को लेकर ऐतराज जताया है। सोनम कपूर, मीरा नायर और अनुराग कश्यप समेत करीब दो हजार लोगों के हस्ताक्षर से जारी खुले पत्र में मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया है। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों में फ्रीडा पिंटो, जोया अख्तर, फरहान अख्तर, दिया मिर्जा, गौरी शिंदे, रीमा कागती, रुचि नरायण, मिनी माथुर भी शामिल हैं। इन लोगों ने मीडिया को सलाह दी है कि वह खबरों का पीछा बेशक करे लेकिन महिलाओं का नहीं।

सुशांत सिंह की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एनसीबी ने शौविक के दोस्त जयदीप मल्होत्रा को एनसीबी ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 18 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में सौंप दिया गया।

बॉलीवुड-ड्रग्स का मुद्दा संसद में उछला

मंगलवार को बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद में उछाला गया। एक तरफ जहां गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इंडस्ट्री में ड्रग्स की खिलाफत करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात की तो वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड में सभी एक जैसे नहीं हैं और सबको एक ही नजर से देखा जाना गलत है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड किस तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने इस बारे में रवि किशन को घेरते हुए कहा कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी थोड़ी बात करनी चाहिए। अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा- बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की। थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें। पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है। जिम्मेदार हैं वो।

17 तक एनसीबी के हवाले क्रिस कोस्टा

एनसीबी की एक और टीम ने गोवा में छापा मारकर क्रिस कोस्टा को दबोचा। मुंबई लाकर उसकी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी कराई गई। उसे 17 तक एनसीबी के हवाले किया गया है। इन दोनों को मिलाकर एनसीबी इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में पंखे से लटक कर सुसाइड कर ल‍िया था। हत्या के शक के चलते सुशांत के घरवालों ने एफआइआर दर्ज कराई जिसके बाद से ही सुशांत सुसाइड केस की जांच चल रही है। मामला फिलहाल सीबीआई के हाथ में है और इसमें ड्रग्स एंगल जुड़ने के बाद से केस की गुत्थी और उलझती जा रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com