8वें दिन भी मचाया अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कमा डाले इतने करोड़

By: Pinki Sat, 04 Jan 2020 09:42:41

8वें दिन भी मचाया  अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कमा डाले इतने करोड़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) की बॉक्स ऑफिस पर कमाई लगातार जारी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' ने शुक्रवार को 7 से 8 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से 'गुड न्यूज' ने आठ दिनों में 139 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी अभी बाकी है।

good newwz 150 crore,good newwz box office collection day 8,good newwz collection,good newwz first day collection,Akshay Kumar,Kareena Kapoor,kiara advani,diljit dosanjh,good newwz release,good newwz gets bumper opening,good newwz box office collection,entertainment,bollywood news in hindi ,गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8, गुड न्यूज 150 करोड़

फिल्म 'गुड न्यूज' की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़ और तीसरे दिन 25.65 करोड़, चौथे दिन 13.41, पांचवें दिन 16.20 करोड़, छठे दिन 22.50, सातवें दिन 10.80 करोड़ की कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के अनुसार अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ने पूर्वी पंजाब, दिल्ली और यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया।

आपको बता दे, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अहम भूमिका में है। 'गुड न्यूज' की कहानी की बात करें, तो यह फिल्म मुंबई के सोफिस्टिकेटेड कपल वरुण बत्रा (Akshay Kumar) और दीप्ति बत्रा (Kareena Kapoor) की कहानी है, जिनकी शादी को सात साल हो चुके हैं लेकिन वे माता-पिता नहीं बन पाए हैं। दोनों काफी सोच-विचार के बाद आईवीएफ से माता पिता बनने के लिए तैयार होते हैं। फिर एंट्री होती है देसी कपल हनी (दिलजीत दोसांझ) और मोनी (कियारा आडवाणी) की। दोनों कपल्स के स्पर्म इंटरचेंज हो जाते हैं, और फिल्म इसी टॉपिक को लेकर गढ़ी गई है। डायरेक्टर राज मेहता (Raj Mehta) ने फिल्म को बहुत ही क्रिस्प रखा है और खींचा नहीं है। फिल्म के शुरू से लेकर आखिरी तक कॉमेडी का भरपूर टच है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com