चीन ने बांधी इंटरनेट मीडिया के पैरों में बेड़ियाँ, कुछ भी लिखने से पहले लेनी होगी सरकार से अनुमति

By: Ankur Thu, 18 Feb 2021 10:31:54

चीन ने बांधी इंटरनेट मीडिया के पैरों में बेड़ियाँ, कुछ भी लिखने से पहले लेनी होगी सरकार से अनुमति

चीन में जब भी कभी मीडिया की आवाज उठती हैं तो उनपर कड़े कानून लगा दिए जाते हैं। अब चीन की सरकार ने इंटरनेट मीडिया के पैरों में बेड़ियाँ बांधने का काम किया हैं और कहा हैं कि कुछ भी लिखने से पहले उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी। चीन इंटरनेट मीडिया पर ब्लॉग के माध्यम से सुनाई देने वाली आवाज को पूरी तरह से कुचलने के लिए नया कानून लाने की तैयारी कर रहा है। अगले सप्ताह की शुरुआत से ब्लॉगर्स और इंफ्लुएंसर्स को कुछ भी लिखने से पहले सरकार द्वारा मंजूर दस्तावेज की जरूरत होगी।

बता दें कि राजनीति और सैन्य मामलों जैसे विषयों के बारे में लिखने के लिए वर्ष 2017 से ही ब्लॉगर्स और इंफ्लुएंसर्स को परमिट की जरूरत होती है। हालांकि यह नियम पूरी तरह से प्रचलन में नहीं था। अब नए नियमों के तहत स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और कानून के मामलों पर लिखने से पहले ब्लॉगर्स को परमिट की आवश्यकता होगी। ब्लॉगर्स को इंटरनेट पर कुछ भी लिखने से पहले चीन के साइबरस्पेस प्रशासन को इसकी जानकारी देनी होगी और इसे दिखाना होगा।

ताइवान स्थित नेशनल सुन यात सेन यूनिवर्सिटी में चीनी इंटरनेट मीडिया नीति के विशेषज्ञ टाइटस चेन ने कहा कि चीन सूचना और प्रसारण के पूरे सिस्टम पर अपना नियंत्रण करना चाहता है इसलिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। चीन द्वारा उठाया गया एक कदम अधिक प्रतिबंधों को लागू करता है।

ये भी पढ़े :

# अल सल्वाडोर पहुंची मेड इन इंडिया एस्ट्राजेनेका के टीके की एक खेप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com