नहीं लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, BJP प्रत्याशी सोनाली फोगाट बोली - PAK से आए हो क्या

By: Pinki Tue, 08 Oct 2019 8:31:49

नहीं लगाए 'भारत माता की जय' के नारे, BJP प्रत्याशी सोनाली फोगाट बोली - PAK से आए हो क्या

टिक टॉक (Tik Talk) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हरियाणा (Haryana) की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान सोनाली ने एक जनसभा में लोगों को भारत माता की जय बोलने को कहा। जब कुछ लोगों ने नारे नहीं लगाए तो उन्होंने पूछा, पाकिस्तान से आए हो क्या? सोनाली ने नारा ना लगाने वालों को कहा कि आप पर शर्म आती है। सोनाली ने इस दौरान कहा कि जो लोग देश की जय नहीं बोल सकते उन पर मुझे शर्म आती है।

मुश्किलों भरी होगी सोनाली फोगाट की राह

कांग्रेस और भजनलाल के परिवार का गढ़ समझी जाने वाली आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने सोनाली फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा है। हालांकि, बीजेपी का आदमपुर विधानसभा सीट पर चुनाव जीतना इतना आसान नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने पिछली बार यहां से 47.1 फीसदी वोट लेकर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर इंडियन नेशनल लोकदल के कुलवीर सिंह रहे थे जिन्हें 32.78 फीसदी वोट पड़े थे। कांग्रेस के सत्येंद्र सिंह 8.47 फीसदी वोट लेकर तीसरे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण सिंह 6.9 फीसदी वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे थे। भजनलाल इस विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे थे। इस जाट बहुल क्षेत्र में 1.60 लाख से अधिक मतदाता हैं और कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इससे पहले 40 वर्षीय फोगाट ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। चुनाव प्रचार में उतरीं सोनाली फोगाट से जब पूछा गया कि वो इसे कैसे देखती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं इसे चुनौती नहीं मानती। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति कुछ अच्छा करने जाता है तो लाखों, करोड़ों लोग उससे जुड़ जाते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी इसका सबसे बढ़िया उदाहरण हैं।

हाल में सोनाली फोगाट ने कहा था कि उन्हें टिकटॉक नहीं, काम के कारण टिकट मिला है। उनका दावा है कि पिछले 12 साल से बीजेपी संगठन के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए भी हिसार से टिकट मांगने की जानकारी दी और कहा कि पैनल के सामने नाम गया भी था लेकिन टिकट नहीं मिल सका।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com