कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 : जयनगर से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार का निधन, चुनाव प्रचार के दौरान पड़ा दिल का दौरा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 May 2018 08:58:39
बेंगलुरू के जयनगर से विधायक बीएन विजय कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। विजय कुमार जयानगर से दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार भी वह जयानगर सीट से चुनाव लड़ रहे थे। विजय कुमार का निधन उस वक्त हुआ जब वह आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। प्रचार के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विजय कुमार जयानगर के ब्लॉक 4 में चुनाव प्रचार कर रहे थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत ही नजदीकी जयदेव अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उनके दिल को काफी नुकसान पहुंचा था।
जब विजय कुमा को अस्पताल ले जाया गया तो उनकी सांस नहीं चल रही थी और ना ही गुर्दा काम कर रहा था। डॉक्टर मंजूनाथ सी एन ने बताया कि विजय कुमार को दिल का दौरान पड़ा था, हमने तमाम कोशिश की लेकिन उनकी सांस रुक चुकी थी, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। डॉक्टर ने बताया कि इससे पहले भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उनके दिल को काफी नुकसान पहुंचा था।
विजय कुमार मौजूदा भाजपा विधायक थे और लोगों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। जिस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा उस वक्त वह एक मतदाता के घर पर थे और वोट अपील कर रहे थे। इस दौरान विजय कुमार के साथ जो उनके समर्थक थे उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें आपातकाल में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि विजय कुमार को काफी समय से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी, हाल ही में जयदेव अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था।