भारत की हार पर सियासत, BJP MLA का विवादित ट्वीट, कहा - '19 रन चाहिए थे, 19 विधायक होते तो कुछ कर सकता'

By: Pinki Fri, 12 July 2019 08:47:19

भारत की हार पर सियासत, BJP MLA का विवादित ट्वीट, कहा - '19 रन चाहिए थे, 19 विधायक होते तो कुछ कर सकता'

भारत को विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी कड़ी में नेता भी शामिल हो गए है। जींद से भाजपा विधायक कृष्ण मिढ़ा ने ट्वीट करते हुए कहा कि '19 रन चाहिए थे। 19 विधायक की बात होती तो मैं कुछ कर सकता था- अमित जी।'

मिढ़ा के इस ट्वीट पर बवाल मच गया। हालांकि मिढ़ा ने गुरुवार को अपना कोई टि्वटर अकाउंट नहीं होने की बात कहते हुए इस मामले में पुलिस में शिकायत की। विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने इसकी शिकायत जींद के एसएसपी अश्विन शैणवी को भेजी है। शिकायत में लिखा है-‘ माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि डॉ। कृष्ण मिढ़ा के नाम से किसी व्यक्ति द्वारा ट्वीटर अकाउंट बनाया गया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड से मैच हारने पर 10 बजकर 28 मिनट पर ट्वीट किया गया है। जबकि वो ट्वीटर अकाउंट चलाते ही नहीं है। जिस भी व्यक्ति ने उनके नाम से ट्वीटर अकाउंट बनाकर इस तरह उनकी छवि को धूमिल करने की कुचेष्ठा की है उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। इससे उनकी और देश की छवि धूमिल हुई है।’

इस बीच कथित ट्वीट को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने भी विधायक पर निशाना साधा। जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 'भारतीय क्रिकेट टीम पर भाजपा विधायक की टिप्पणी बहुत शर्मनाक है और दिखाती है कि भाजपा नेताओं के दिमाग पर सत्ता लोभ किस कदर हावी है।'

कृष्ण मिढा के ट्वीट ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जोड़ तोड़ और विधायकों की खरीद फरोख्त में माहिर हैं। दरअसल बुधवार को क्रिकेट विश्वकप कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 19 रनों से मात दी। जिसके बाद टिवटर पर डॉक्टर कृष्ण मिढ़ा के नाम से बने अकाउंट से कथित ट्वीट किया गया। इस ट्वीटर अकाउंट पर वेरिफिकेशन का "ब्लू टिक" भी लगा हुआ था। ट्वीट होते ही लोगों ने इस पर टिप्पणियां करनी शुरू कर दी, जिससे हंगामा शुरू हो गया। आपको बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें टीम इंडिया 18 रनों से हार गई। एमएस धोनी (MS Dhoni) रन आउट हुए और टीम इंडिया (Team India) की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com