भाजपा का राहुल पर कविता वार, कहा - 'गले लगाना आँख मारना कैसे ये सब कर पाते हो...'
By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 July 2018 5:42:31
जैसे-जैसे 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। अलवर कांड पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी का क्रूर इंडिया है। जहां मानवता को घृणा के साथ बदल दिया गया है और लोगों को कुचल दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। राहुल ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि नफरत ने मानवता की जगह ले ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अलवर में पुलिसकर्मियों को घायल अकबर खान को 6 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने में 3 घंटे लग गए। लेकिन क्यों? पुलिसकर्मियों ने रास्ते में चाय भी पी, ये मोदी का क्रूर न्यू इंडिया है जहां नफरत ने मानवता की जगह ले ली है।
वहीं दूसरी ओर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राजस्थान पुलिस की कार्रवाई मेरे लिए आश्चर्यजनक नहीं है। उन्होंने ऐसा ही पहलू खान की हत्या मामले में किया था। राजस्थान पुलिस गाय के नाम पर हिंसा करने वालों का साथ दे रही है। यह गो रक्षक और पुलिस इसमें साथ है।
जहा अलवर कांड पर राहुल गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है वहीं अब भाजपा ने भी इसका जवाब ट्वीट करके दिया है। भाजपा के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर उनपर हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने 1984, भागलपुर समेत कई अन्य दंगों के जरिये देश में नफरत की आग फैलाई। ये शर्मनाक है कि कांग्रेस अब इस तरह की नीतियां अपना रही है। स्मृति ने लिखा कि देश में ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है जिसका ये चुनावी फायदा लेने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।
वहीं स्मृति के अलावा पीयूष गोयल ने भी राहुल पर ट्वीट करके निशाना साधा है। पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को नफरत का व्यापारी बताया है। उन्होंने लिखा कि जिस मुद्दे पर पहले ही सख्त कार्रवाई हो गई है तो उस मुद्दे पर कूदना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने लिखा की आप अपने चुनावी फायदे के लिए समाज को बांट रहे हैं और फिर घड़ियाली आंसू बहाते हैं।
७० साल प्यार का नाटक
— BJP (@BJP4India) July 23, 2018
बन्द करो ये झूठ का फाटक
गले लगाना आँख मारना
कैसे ये सब कर पाते हो
जब जब देश बदलना चाहे
तब तुम उसको भटकाते हो
ये देश है मेरा फ़िल्म नहीं है
तुमको इसका इल्म नहीं है
७० साल प्यार का नाटक
बन्द करो ये झूठ का फाटक। https://t.co/SbcZYyvI16