BPSC : 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित

By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Feb 2018 08:20:14

BPSC : 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित

बीपीएससी की 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार रात जारी कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा में कुल 1933 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये है। इस रिजल्ट के बाद अप्रैल से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इस रिजल्ट के बाद अप्रैल से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आयोग ने जुलाई 2017 में 746 पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्य परीक्षा ली थी। रिजल्ट की घोषणा होने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार देर रात आयोग कार्यालय के पास अभ्यर्थियों की भीड़ लग गयी। यहां पर सैकड़ों अभ्यर्थी जुट गए। वहीं आयोग को कई परीक्षाएं भी लेनी है। आयोग को इसके बाद 60वीं से 62वीं की मुख्य परीक्षा लेनी है। इसके बाद 63वीं परीक्षा जून-जुलाई में संभावित है।

आयोग द्वारा दिए गए रिजल्ट में कुल 1933 उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि की 374 रिक्तियों के विरुद्ध 950 उम्मीदवार सफल हुए हैं। वहीं अनु जाति कोटि की 116 रिक्तियों के विरुद्ध 291, अनु जनजाति कोटि की 11 रिक्तियों के विरुद्ध 28, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की 128 रिक्तियों के विरुद्ध 331, पिछड़ा वर्ग कोटि की 84 रिक्तियों के विरुद्ध 217 व पिछड़ा वर्ग की महिला कोटि की 23 रिक्तियों के विरुद्ध 60 उम्मीदवार सफल हुए हैं। विकलांगता के आधार पर नियमानुसार, देय आरक्षण के तहत अतिरिक्त कुल 56 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। परीक्षा का रिजल्ट आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर देखा जा सकता है

इन पदों के लिए होनी है नियुक्ति

बिहार प्रशासनिक सेवा
बिहार पुलिस सेवा
पुलिस उपाधीक्षक
बिहार वित्त सेवा
जिला समादेष्टा
उत्पाद निरीक्षक
सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक
बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन अधिकारी)
ग्रामीण विकास पदाधिकारी
नगर कार्यपालक पदाधिकारी
बिहार शिक्षा सेवा

रिजल्ट में पूरी तरह शुचिता और निष्पक्षता का ध्यान रखा गया है। रिजल्ट एनआईसी वालों को दे दिया गया है। इसे वेब पर अपलोड किया जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com