इतिहास रचेंगे नीतीश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री पद की 7वीं बार लेंगे शपथ

By: Pinki Wed, 11 Nov 2020 08:04:14


इतिहास रचेंगे नीतीश कुमार, बिहार के मुख्यमंत्री पद की 7वीं बार लेंगे  शपथ

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly Election Results 2020) के चुनाव परिणाम NDA गठबंधन के पक्ष में आए हैं। NDA गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 सीटों से 3 अधिक है। बीजेपी को 74 और जेडीयू को 3 सीटों पर जीत मिली है। बीजेपी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे। NDA की इस जीत में भाजपा का अहम योगदान है मगर बीजेपी नीतीश कुमार को ही फिर से मुख्‍यमंत्री पद देने के अपने फैसले पर पूरी तरह कायम है। नी‍तीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्‍यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे। वे राज्‍य के 37वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

नीतीश मुख्‍यमंत्री बने तो वे सातवीं बार शपथ लेंगे

- सबसे पहले वह 03 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री बने थे लेकिन बहुमत के अभाव में सात दिन में उनकी सरकार गिर गई।
- 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार उनकी ताजपोशी हुई।
- 26 नवंबर 2010 में तीसरी बार मुख्यमंत्री बने।
- 2014 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया लेकिन 22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने।
- 20 नवंबर 2015 को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
- फिर आरजेडी का साथ छोड़ा तो बीजेपी के साथ 27 जुलाई 2017 को छठी बार ताजपोशी हुई।

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नतीजों से पहले फिर से दोहराया कि मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे। पार्टी चाहे कितनी ही सीटों पर जीते, विधायक दल की बैठक में मुख्‍यमंत्री पद के लिए नीतीश के नाम पर ही मुहर लगेगी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए किए गए कामों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्‍यवाद दिया और उन्‍हें इस जीत का श्रेय भी दिया।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार यह घोषणा कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है। वे पहले ही राज्‍य के दूसरे सबसे लंबी अ‍वधि तक मुख्‍यमंत्री रहे हैं। अब एक बार फिर चुनाव में एनडीए की जीत हुई। जेडीयू स्पष्ट तौर पर बीजेपी के सामने जूनियर पार्टनर बन चुकी है। लेकिन बीजेपी वादे पर कायम है। नीतीश कुमार सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेते दिखाई देंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com