
आरा के हातिमगंज में अपराधियों ने एक बालू कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी बालू लोड कराने गया था जहां अपराधियों ने निशाना बनाया और गोलियों से कारोबारी को भून डाला। घटना के बाद शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बालू के अवैध खनन से जुड़े बालू माफिया ने आपसी रंजिश साधी है।














