बिहार चुनाव / वोट मांगने आए नीतीश के मंत्री को गांववालों ने रोका, की गाली गलौज, पूछा- गांव में कैसे घुसे; वीडियो वायरल

By: Pinki Mon, 19 Oct 2020 12:58:18

बिहार चुनाव / वोट मांगने आए नीतीश के मंत्री को गांववालों ने रोका, की गाली गलौज, पूछा- गांव में कैसे घुसे; वीडियो वायरल

बिहार में चुनाव (Bihar Election) की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। नेता सड़कों को पर घूम घूमकर वोट मांग रहे है। इस दौरान कई जगहों पर नेताओं को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक वाकया समस्तीपुर से सामने आया है। यहां राज्य सरकार के मंत्री और समस्तीपुर कल्याणपुर से विधायक महेश्वर हजारी को वोट मांगते समय काफी फजीहत का सामना करना पड़ा।

हुआ यूं कि रविवार को मंत्रीजी जनता के बीच वोट की अपील करने के लिए गए थे लेकिन इस दौरान गांव वालों ने नेताजी के लवाजमें को रास्ते में रोक लिया और उनसे काम का हिसाब मांगने लगे। गांव वालों ने उनसे यह तक पूछा कि वे गांव में कैसे घुस गए? पूसा में ग्रामीणों ने मंत्रीजी को गांव में घुसने से पहले ही न केवल रोक दिया, बल्कि तू-तू, मैं-मैं करते हुए गाली गलौज तक की।

मंत्री यहां अपने समर्थकों के साथ बाइक पर बैठकर वोट मांगने के लिए आए थे। ग्रामीणों ने 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाते हुए उनका घेराव किया और जमकर हंगामा किया। मंत्री के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में?

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग विधायक को अपने गांव से भगाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे उन्हें गांव में न घुसने का सुझाव भी दे रहे हैं। वहीं मंत्री के साथ मौजूद लोग ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन गांव वालों के आगे उनकी एक नहीं चली। विरोध करने वाले लोगों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी मूल समस्याओं को मंत्रीजी से सामने रखा।

वहीं नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इसे अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'बिहार सरकार के मंत्री और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 वर्ष से विधायक महेश्वर हजारी को आक्रोशित जनता ने सड़क नहीं तो वोट नहीं बोल कर अपने गांव से भगा दिया। नीतीश कुमार जी के कागजी विकास की पोल खुल चुकी है। चाहे वो चमकी बुखार हो, जलजमाव हो, बाढ़ हो, सुखाड़ हो या कोरोना हो।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com