बिहार / बीजेपी ने जारी की लालू राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली

By: Pinki Mon, 19 Oct 2020 6:42:27

बिहार / बीजेपी ने जारी की लालू राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली

बिहार (Bihar Election 2020) में कोरोना के बीच चुनाव हो रहे हैं। बिहार चुनाव का फीवर इस वक्त हाई हो चुका है। इस बीच एक ओर एनडीए तो एक ओर महागठबंधन एक दूसरे के 15 सालों का कच्चा चिट्ठा लेकर तैयार हैं। दोनों ही गठबंधन अपनी बारी को बेहतर और विपक्ष के टर्म को घटिया, बेकार और बकवास बता रहे हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी लालू यादव के 15 साल के शासन काल की डिक्शनरी लेकर आई है। बीजेपी की इस डिक्शनरी में कहा गया है कि 1990 से 2005 तक के उस दौर में 'क का मतलब क्राइम, ख का मतलब खतरा और ग के मायने गोली होती थी'।

बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस डिक्शनरी को जारी किया है। जहां घ से घोटाला, च से चरवाहा विद्यालय। बीजेपी का कहना है कि ये ऐसा स्कूल था जहां पढ़ाई से ज्यादा बच्चों को छुट्टी मिलती थी। बीजेपी ने कहा है कि ये था ज.. लालू का जंगल राज।

1990 के दशक में लालू यादव के राज में बिहार में तैयार हुई एक भयानक डिक्शनरी!

क से क्राइम,
ख से खतरा,
ग से गोली...

याद है ना?

र से रंगदारी
ज से जंगलराज
द से दादागिरी

बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है!

बीजेपी ने लालू की पार्टी 'राजद' का भी मतलब समझाया है। बीजेपी ने कहा है कि लालू राज में रा से 'रंगदारी', ज से 'जंगलराज' और द से दादागिरी' होता है। बीजेपी ने कहा है कि बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com