क्रिकेट इतिहास की बेस्ट साझेदारियां है ये जिन्होंने रचा है इतिहास
By: Ankur Wed, 13 June 2018 10:57:18
क्रिकेट के खेल को साझेदारियों का खेल कहाँ जाता है क्योंकि एक अच्छी साझेदारी ही टीम को जीत दिला सकती हैं। बिना साझेदारी के किसी भी अच्छे खिलाडी का खेल पाना और टीम को जीत दिलाना मुश्किल होता हैं। आज हम आपको क्रिकेट की सबसे बड़ी बड़ी पांच साझेदारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा किया। इन साझेदारियों ने अपना नाम क्रिकेट इतिहास में अंकित करवाया है। तो आइये जानते हैं उन साझेदारियों के बारे में।
* क्रिस गेल-मार्लोन सैम्युल्स
वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युल्स के नाम है। क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युल्स ने विश्वकप 2015 के एक मैच में जिम्बाम्बे के खिलाफ केंन्बेरा के मैदान पर 372 रन की शानदार साझेदारी की थी और उनकी ये साझेदारी क्रिकेट इतिहास की आज भी सबसे बड़ी साझेदारी है।
* सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रन की साझेदारी की थी। यह 331 रन की साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
* सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़
वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम ही है। वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टानटन में 318 रन की साझेदारी की थी।
* उपुल थरंगा-सनथ जयसूर्या
वनडे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम है। उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में 286 रन की शानदार साझेदारी की थी और यह खास रिकॉर्ड बनाया था।
* डेविड वार्नर-ट्रेविस हेड
वनडे क्रिकेट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के नाम है। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 284 रन की शानदार साझेदारी की थी।