7th Pay Commission: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार दे सकती है दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में हो सकती है 5 फीसदी की बढ़ोतरी

By: Pinki Wed, 11 Sept 2019 5:43:35

7th Pay Commission: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार दे सकती है दिवाली गिफ्ट, महंगाई भत्ते में हो सकती है 5 फीसदी की बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Government) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया SAIL के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दे सकती है। केंद्र सरकार SAIL के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। SAIL के अधिकारियों ने श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखकर डीए (Dearness Allowance) में 5% बढ़ोतरी की मांग की है। मोदी सरकार अगर SAIL की मांग को पूरा कर देती है तो कर्मचारियों का DA 57.4% से बढ़कर 62.4% हो जाएगा। जिसके चलते अफसर ग्रेड वाले कर्मचारियों के वेतन में 5000 रुपये प्रति महीने का इजाफा हो जाएगा।

आपको बता दें कि बैंक के कर्मचारियों की तरह ही पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता DA भी तिमाही बढ़ता है। वहीं पीएसयू (PSU) होने के नाते स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, SAIL के कर्मचारियों को इससे राहत नहीं मिलती है और सेल के कर्मचारी हर तिमाही में डीए में बढ़ोतरी के योग्य हैं।

मालूम हो कि आमतौर पर केंद्र सरकार कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स CPI को ध्यान में रखकर बढ़ाने का फैसला करती है। यदि हम अधिकारियों और निचले श्रेणी के कर्मचारियों दोनों को शामिल करते हैं, तो सेल में लगभग 1,00,000 कर्मचारी काम करते हैं।

7th Pay Commission: इस राज्य के 18 हजार कर्मचारियों को हुआ बड़ा फायदा, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी सैलरी

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के 18 हजार बिजली कर्मचारियों को गले महीने यानि अक्टूबर से बढ़ी हुई सैलरी दी जाएगी। राज्य बिजली बोर्ड ने 18 हजार कर्मचारियों की सैलरी में 4 फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को नोटिफाई कर दिया है। कर्मचारियों को जनवरी से जुलाई का महंगाई भत्ते (DA) का बकाया एरियर भी मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिजली बोर्ड ने कहा है कि सितंबर की सैलरी में अगस्त का एरियर जुड़कर कर्मचारियों को मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com