IPL 2020 : Dream11 की स्पॉन्सरशिप को लेकर BCCI पर उठे सवाल, लगा है चीन का पैसा

By: Ankur Wed, 19 Aug 2020 10:58:07

IPL 2020 : Dream11 की स्पॉन्सरशिप को लेकर BCCI पर उठे सवाल, लगा है चीन का पैसा

आईपीएल 2020 अगले महीने 19 सितंबर से होने जा रहा हैं जिसकी स्पॉन्सरशिप के लिए लंबे समय से प्रक्रिया जारी थी। अंत में ड्रीम 11 कंपनी को आईपीएल-13 की स्पॉन्सरशिप का तय हुआ। लेकिन इस फैसले के बाद से ही BCCI पर सवाल उठने लगे और कहा गया कि ड्रीम 11 कंपनी में चीनी कंपनी द्वारा करोड़ों का निवेश किया गया हैं और उसकी बड़ी हिस्सेदारी है। इस पर बीसीसीआई द्वारा भी अपना पक्ष रखा गया हैं और इन आरोपों को खारिज किया है।

बीसीसीआई के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि चीनी कंपनी की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी कम है। ड्रीम 11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ ने की है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ‘ड्रीम 11 के हितधारकों में शामिल इसके संस्थापक और 400 से अधिक कर्मचारी भारतीय हैं।’

news,latest news,ipl 2020,ipl 13,bcci,dream11,chinese company investment ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, आईपीएल 2020, आईपीएल 13, ड्रीम 11, बीसीसीआई, चीनी कंपनी का निवेश

अधिकारी ने बताया, ‘कलारी कैपिटल और मल्टीपल्स इक्विटी उनके भारतीय निवेशक हैं। यहां तक कि ड्रीम11 के उत्पाद का उपयोग विशेष रूप से सिर्फ भारतीयों द्वारा किया जा सकता है। टेनसेंट की हिस्सेदारी केवल एक-अंक प्रतिशत में है।’

उधर पिछले महीने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने एक मामले में ड्रीम 11 कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की थी। यह कहा गया था कि यह प्लेटफार्म एक नकली टी-20 लीग से जुड़ा हुआ था, जिसमें पंजाब के एक कस्बे में आयोजित मैच को श्रीलंका का बताकर सीधा प्रसारण किया गया था।

एसीयू की जांच में पता चला कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली किट पर ड्रीम 11 का लोगो था और इसका प्रसारण फैनकोड पर किया गया था। ड्रीम 11 और फैनकोड दोनों ड्रीम स्पोर्ट्स ग्रुप का ही हिस्सा हैं।

ये भी पढ़े :

# क्या नौजवान और उनकी 'पार्टियां' कोरोना संक्रमण बढ़ा रहे हैं?

# अमेरिका की 6 यूनिवर्सिटी के 200 छात्र कोरोना संक्रमित, 2 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे क्वारैंटाइन

# दुनिया में कहीं भी हर्ड इम्यूनिटी की स्थिति नहीं, वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प: WHO

# भारत में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 20 लाख के पार, मौत का आंकड़ा 53 हजार के करीब; अब तक 27.66 लाख संक्रमित

# वैष्णोदेवी में कोरोना ने रखे कदम, 3 पुजारी समेत 22 लोग संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com