IPL 2020 : किसके नाम होगी स्पॉन्सरशिप, BCCI ने नोटिफिकेशन जारी कर मंगाए टेंडर

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 10:22:51

IPL 2020 : किसके नाम होगी स्पॉन्सरशिप, BCCI ने नोटिफिकेशन जारी कर मंगाए टेंडर

आने वाले दिनों में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि इसके लिए केंद्र सरकार से औपचारिक मंजूरी भी मिल चुकी है। ऐसे में अब आईपीएल 2020 के लिए नए स्पॉन्सर्स की तलाश तेजी से होने लगी है क्योंकि चीनी मोबाईल कंपनी वीवो स्पॉन्सर्स से हट चुका हैं। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा सोमवार देर शाम 13वें सीजन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर टेंडर (निविदाएं) मंगाई गई हैं। साथ ही साथ बोर्ड ने इन कंपनियों के लिए कुछ शर्तें भी रखीं हैं।

बीसीसीआई ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी की। 13 बिंदुओं के इस नोटिफिकेशन में सचिव जय शाह के दस्तखत हैं। अमूमन किसी भी टेंडर प्रकिया सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ही सफलता मिलती है, लेकिन आईपीएल की स्पॉन्सरशिप में यह जरूरी नहीं कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को ही अधिकार दिए जाएं।

news,latest news,ipl news,ipl in uae,ipl sponsorship,ipl 2020,bcci ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, आईपीएल न्यूज़, संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल, आईपीएल 2020, आईपीएल स्पॉन्सर्स की तलाश, बीसीसीआई

नए टाइटल स्पॉन्सर का करार साढ़े चार महीने का होगा। आवेदन 14 अगस्त तक जमा होंगे और 18 अगस्त को अधिकार पाने वाले के नाम का एलान किया जाएगा। यह अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिए होंगे।

बीसीसीआई के अनुसार सिर्फ उन्हीं कंपनियों के टेंडर स्वीकार किए जाएंगे, जिनका टर्नओवर पिछले ऑडिट खातों के अनुसार 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के हो। बोली के साथ जांचे गए खातों की प्रति भी जमा करनी होगी।

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि मध्यस्थ या एजेंट इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते और ऐसी बोलियां रद्द कर दी जाएंगी। साथ ही साथ न तो BCCI और न ही इसके अधिकारी, कर्मचारी या एजेंट, किसी भी परिस्थिति में, किसी भी तरह से किसी भी कीमत, देनदारियों, नुकसान या किसी भी प्रकार के खर्च के लिए जिम्मेदार या उत्तरदायी होंगे।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : 22 अगस्त को UAE रवाना हो रही 'धोनी ब्रिगेड', कराने होंगे जाने से 24 घंटे के पहले दो आरटी पीसीआर टेस्ट

# 'सबसे जहरीले सांप' ने दिया 33 बच्चों को जन्म, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

# राजस्थान / गाय की पीठ पर घोंपी कुल्हाड़ी, खून से लथपथ कराहती पहुंची गांव

# जोधपुर / तीन बहनों ने मिलकर बनाई थी पूरे परिवार के साथ खुदकुशी की प्लानिंग, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

# सेना का फेक एनकाउंटर / जिन तीन लड़कों का 18 जुलाई को आतंकी मानकर कश्मीर में एनकाउंटर किया वो निकले मजदूर, अब होंगी जांच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com