Ayushman Bharat Jobs: जल्द होगी 1 लाख 'आयुष्मान मित्रों' की भर्ती, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 24 Sept 2018 5:33:27

Ayushman Bharat Jobs: जल्द होगी 1 लाख 'आयुष्मान मित्रों' की भर्ती, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने रविवार को रांची में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम ‘आयुष्मान भारत Ayushman Bharat Scheme’ की शुरुआत कर दी है। यह योजना 25 सितंबर से पूरे देशभर में लागू हो जाएगी। सरकार के मुताबिक इस योजना से 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के 50 करोड़ लोगों को लाभ होगा। इस योजना का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। आधार कार्ड एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, सरकार ने इसे अनिवार्य नहीं किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत आने वाले हर परिवार को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा health insurance कराया जाएगा। इस बीमा कवर से आप छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। परिवार चाहे जितना बड़ा हो, उसके हर सदस्य को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत लाभ मिलेगा। महिला-पुरुष, बच्चे-बूढे सब इस योजना के लाभार्थी हो सकते है। उम्र की भी कोई सीमा नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने के पहले के स्वास्थ्य संबंधी खर्चे pre hospitalisation expenses और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद के खर्चे post-hospitalisation expenses भी इसमें शामिल होंगे। पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आने जाने का भत्ता (निर्धारित दर पर परिवहन भत्ता-transport allowance) भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं Ayushman Bharat योजना के तहत करीब 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत आयुष्मान मित्रों की भर्ती की जाएगी। सभी सूचीबद्ध अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए ''आयुष्मान मित्र'' होंगे जो लाभार्थियों और अस्पताल के बीच समन्वय करेगा। वे सहायता डेस्क संचालित करेंगे और योजना में पंजीकृत करने एवं पात्रता की पुष्टि के लिए दस्तावेजों की जांच करेंगे।

Ayushman Bharat Scheme के लिए चयनित किए गए आयुष्मान मित्रों Ayushman Mitra को 15 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी। वहीं प्रोफेशनल्स को प्रोफेशनल्स को 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल, कॉल सेंटर, रिसर्च सेंटर और बीमा कंपनियों की जाएगी।

Ayushman Bharat Jobs से जुड़ी हर जानककारी

कौन कर सकता है अप्लाई
- पास्टग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- बीटेक वाले आवेदन कर सकते हैं।
- अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट
- जिनेक पेपर पब्लिश हो चुके हैं।
- जिनके पास पब्लिक हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट्स में काम करने का अनुभव है।

उम्र सीमा


आयुष्मान मित्र के लिए 32 साल से कम उम्र के युवाओं को लिया जाएगा।

कौन करेगा नियुक्ति

नेशनल हेल्थ एजेंसी द्वारा यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम के तहत आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जाएगी।

सैलरी

सामान्य आयुष्मान मित्रों को 15 हजार रुपये।
प्रोफेशनल्स को 50 हजार से 90 हजार रुपए तक।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्‍मान भारत स्‍कीम की घोषणा बजट 2018 के दौरान की गई थी। इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा। कोई भी व्यक्ति (विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग) इलाज से वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कीम में फैमिली साइज और उम्र पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है। इस स्कीम में हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्च को भी शामिल किया गया है। हर बार हॉस्पिटलाइजेशन के लिए ट्रांसपोर्टेशन अलाउंस का भी उल्लेख किया गया है, जिसका भुगतान लाभार्थी को किया जाएगा। आपको बता दें कि इसके पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत हेल्थ सेंटर्स खोले गए है। इसके बाद अब 25 सितंबर से इंश्योरेंस स्कीम शुरू होगी। इसके तहत मुफ्त में हेल्थ बीमा मिलेगा।

किस आधार पर मिलेगा फायदा

2011 के सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना में गरीब के तौर पर चिह्नित किए गए सभी लोगों को पात्र माना गया है। मतलब अगर कोई शख्स 2011 के बाद गरीब हुआ है, तो वह कवर से वंचित हो जाएगा। बीमा कवर के लिए उम्र, परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। लाभार्थी सरकारी या निजी अस्पताल में हर साल 5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे।

ऐसे करें जांच फायदा मिलेगा या नहीं

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों में आपका नाम है या नहीं और आप इसका फायदा उठा सकते है या नहीं। इसकी जांच आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आप 14555 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। या फिर आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको https://www.abnhpm.gov.in/ पर 'AM I ELIGIBLE' वाले विकल्प पर जाना होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com