न्यूज़
Trending: Radhika Yadav Sawan Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

राम मंदिर निर्माण का काउंटडाउन शुरू, जाने भूमि पूजन से जुड़े अबतक के बड़े अपडेट

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बस कुछ दिनों की और बात है जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा।

Posts by : Priyanka Maheshwari | Updated on: Tue, 28 July 2020 3:24:07

राम मंदिर निर्माण का काउंटडाउन शुरू, जाने भूमि पूजन से जुड़े अबतक के बड़े अपडेट

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बस कुछ दिनों की और बात है जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। जिसके बाद यहां पर मंदिर का निर्माण तेज गति से शुरू किया जाएगा। इस बीच खबर आई कि मंदिर की नींव में टाइम कैप्सूल रखा जाएगा, जिसमें मंदिर निर्माण का पूरा इतिहास दर्ज होगा। इस खबर को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने गलत बताया है। उनका कहना है कि नींव में कोई टाइम कैप्सूल नहीं रखा जाएगा।

हालांकि, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने रविवार को दावा किया था कि राम मंदिर के नीचे एक टाइम कैप्सूल दबाया जाएगा, ताकि भविष्य में मंदिर से जुड़े तथ्यों को लेकर कोई विवाद न रहे। अब इस दावे को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खारिज कर दिया है और कहा कि यह खबर गलत है। अयोध्या में अभी से ही भूमि पूजन की तैयारी शुरू हो गई है, पूरे शहर को सजाया जा रहा है। एक बार फिर दीवाली जैसा माहौल बनाने की कोशिश है, लेकिन साथ ही साथ कोरोना संकट के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है। भूमि पूजन में 200 मेहमान हो सकते हैं।

राम मंदिर के भूमि पूजन से जुड़े अबतक के बड़े अपडेट

- 5 अगस्त को अयोध्या जाकर पीएम मोदी भव्य राम मंदिर का भूमिपूजन करने वाले हैं। भूमिपूजन से पहले पीएम मोदी एक शिखर और 5 मंडप वाले 3 मंजिला मंदिर के मॉडल को उसी दिन राम जन्मभूमि परिसर में देखेंगे और उसी वक्त यह मॉडल आम लोगों के लिए रखा जाएगा।

- भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हरिद्वार में हर की पौड़ी पर ब्रह्मकुंड में संतों ने गंगाजल और मिट्टी की पूजा की, इस पवित्र जल और मिट्टी को भी भूमिपूजन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। महाकाल को प्रभुराम का आराध्य माना जाता है, इसीलिए महाकाल वन की मिट्टी, शिप्रा नदी का जल और भस्म भूमिपूजन के लिए अयोध्या भेजा गया है।

- राम मंदिर के नए मॉडल के तहत इसमें कुल 17 हिस्से होंगे। इन्हें शिखर, गर्भगृह, कलश गोपुरम रथ, मंडप और अर्थ मंडप, परिक्रमा तोरण, प्रदक्षिणा अधिष्ठान जैसे वर्गों में बांटा गया है। इसी मॉडल को आम जनता के लिए भी रखा जाएगा।

- राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन यूं तो 5 अगस्त को होगा, मगर 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा। यहां दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा, इस दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे। साथ ही आम लोगों से अपील की जाएगी कि वो अपने घरों के बाहर दिए जलाएं। साथ ही अयोध्या में दीवारों की सजावट का काम शुरू हो गया है।

- 5 अगस्त को भूमि पूजन के दिन रामलला हरे रंग का नवरत्न जड़ित वस्त्र पहनेंगे। रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहने जाते हैं, 5 अगस्त बुधवार का दिन है ऐसे में उस दिन हरे रंग के वस्त्र में होंगे रामलला। भगवान राम के अलावा तीनों भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न और साथ-साथ हनुमानजी को भी नई पोशाक पहनाई जाएगी।

- अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की बात करें तो 5 अगस्त को पीएम का हेलिकॉप्टर अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में उतरेगा। करीब साढ़े 11 बजे पीएम अयोध्या के राम मंदिर परिसर में आएंगे, 1 घंटे के भूमि पूजन के कार्यक्रम के बाद पीएम का संबोधन होगा।

- यहां परिसर में 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 लोग मौजूद होंगे। 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे, 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे। इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह के साथ साध्वी ऋतंभरा और विनय कटियार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। साथ ही कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं। 50 की संख्या में उद्योगपति और अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

- कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद रामलला के मंदिर निर्माण का रास्ता खुला है। ऐसे में इतिहास के इन्हीं दिक्कतों से सबक लेते हुए भविष्य की नींव रखी जा रही है।

- राम मंदिर के गर्भगृह से 200 फीट नीचे टाइम कैप्सूल रखने का फैसला किया गया है। ऐसा इसलिए ताकि समाज, कालखंड या राम मंदिर से जुड़े इतिहास को सुरक्षित रखा जाए। भविष्य में लोग अयोध्या के मौजूदा हालात को जान सकें, भविष्य की पीढ़ी को खास युग, समाज, देश के बारे में जानकारी मिल सके।

- टाइम कैप्सूल इसलिए भी खास है क्योंकि ये भविष्य की तैयारी रखेगा। टाइम कैप्सूल एक कंटेनर की तरह होता है जिसे खास किस्म के तांबे से तैयार किया गया है। अमूमन टाइम कैप्सूल की लंबाई करीब तीन फुट की होती है, टाइम कैप्सूल में रखे सभी दस्तावेज पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं। इसकी वजह ये है कि टाइम कैप्सूल हर मौसम को झेलने में सक्षम होता है।

- राम मंदिर के चीफ आर्किटेक्ट निखिल सोमपुरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। 200 मीटर गहराई की मिट्टी का सैंपल लिया गया था। जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एलएनटी कंपनी नींव की खुदाई शुरू कर देगी। नींव की गहराई कितनी होगी, यह रिपोर्ट आने के बाद तय होगा। मंदिर का प्लेटफार्म 12 फीट से 15 फीट के बीच रहने की चर्चा है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को मंदिर के भूमि पूजन के बाद करीब 500 करोड़ की सौगात अयोध्या को देंगे, जिसमें 326 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और 161 करोड़ से ज्यादा के परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

राज्य
View More

Shorts see more

रेस्टोरेंट से प्लास्टिक के डिब्बे में मंगाते हैं खाना? हो जाएं सतर्क, कहीं कैंसर को तो नहीं दे रहे न्योता!

रेस्टोरेंट से प्लास्टिक के डिब्बे में मंगाते हैं खाना? हो जाएं सतर्क, कहीं कैंसर को तो नहीं दे रहे न्योता!

  • बाहर से खाना मंगवाना अब आम हो गया है
  • रेस्टोरेंट प्लास्टिक कंटेनरों में खाना भेजते हैं
  • गर्म खाने से प्लास्टिक के ज़हरीले केमिकल घुल सकते हैं
read more

ताजा खबरें
View More

अहमदाबाद विमान हादसा: प्लेन के पिछले हिस्से के मलबे में छिपा था बड़ा सुराग, जांच अधिकारियों के उड़े होश
अहमदाबाद विमान हादसा: प्लेन के पिछले हिस्से के मलबे में छिपा था बड़ा सुराग, जांच अधिकारियों के उड़े होश
चंदन मिश्रा हत्याकांड: बंगाल की जेल में रची गई थी खूनी साजिश, कुख्यात शेरू ने अपने खास गुर्गे बादशाह को दी थी सुपारी
चंदन मिश्रा हत्याकांड: बंगाल की जेल में रची गई थी खूनी साजिश, कुख्यात शेरू ने अपने खास गुर्गे बादशाह को दी थी सुपारी
चंदन मिश्रा हत्याकांड: CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा, पीली टी-शर्ट वाले की भूमिका पर उठे सवाल
चंदन मिश्रा हत्याकांड: CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा, पीली टी-शर्ट वाले की भूमिका पर उठे सवाल
बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में बढ़ी हलचल, राहुल गांधी की RSS से तुलना पर लेफ्ट पार्टी भड़की!
बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन में बढ़ी हलचल, राहुल गांधी की RSS से तुलना पर लेफ्ट पार्टी भड़की!
अमेरिका-नाटो की आपत्तियों के बीच भारत आएंगे पुतिन, मोदी से रणनीतिक मुद्दों पर अहम बातचीत तय
अमेरिका-नाटो की आपत्तियों के बीच भारत आएंगे पुतिन, मोदी से रणनीतिक मुद्दों पर अहम बातचीत तय
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल का निधन, 20 साल से थे कोमा में
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल का निधन, 20 साल से थे कोमा में
PM मोदी से मिले टीवीएस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, 'रण उत्सव 2025' बुक भेंट कर कच्छ को बताया बाइकर्स का स्वर्ग
PM मोदी से मिले टीवीएस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन, 'रण उत्सव 2025' बुक भेंट कर कच्छ को बताया बाइकर्स का स्वर्ग
नहीं रहे कालजयी फिल्म डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट, सात साल से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे
नहीं रहे कालजयी फिल्म डॉन के निर्देशक चंद्रा बरोट, सात साल से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे
सन ऑफ़ सरदार 2 के बाद, 'सैय्यारा' की लहर के बीच 8 अगस्त तक टली 'अंदाज़ 2'
सन ऑफ़ सरदार 2 के बाद, 'सैय्यारा' की लहर के बीच 8 अगस्त तक टली 'अंदाज़ 2'
कल है सावन का दूसरा सोमवार, ऐसे करें भगवान शंकर की पूजा और पाएं असीम कृपा
कल है सावन का दूसरा सोमवार, ऐसे करें भगवान शंकर की पूजा और पाएं असीम कृपा
अक्षय कुमार के बेटे आरव जीते हैं सादगी भरी ज़िंदगी, 2700 करोड़ की संपत्ति के बावजूद पहनते हैं सेकंड हैंड कपड़े, खुद बनाते हैं खाना और धोते हैं बर्तन
अक्षय कुमार के बेटे आरव जीते हैं सादगी भरी ज़िंदगी, 2700 करोड़ की संपत्ति के बावजूद पहनते हैं सेकंड हैंड कपड़े, खुद बनाते हैं खाना और धोते हैं बर्तन
कौन थे सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल? क्यों मिली उन्हें ये उपाधि?
कौन थे सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अलवलीद बिन खालिद बिन तलाल? क्यों मिली उन्हें ये उपाधि?
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की हुई एंजियोप्लास्टी, बेटी सुनैना ने दिया ताज़ा हेल्थ अपडेट
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन की हुई एंजियोप्लास्टी, बेटी सुनैना ने दिया ताज़ा हेल्थ अपडेट
ब्रैड पिट की ‘F1 – द मूवी’ बनी सरप्राइज सुपरहिट, भारत में कमाए 73 करोड़ से ज्यादा
ब्रैड पिट की ‘F1 – द मूवी’ बनी सरप्राइज सुपरहिट, भारत में कमाए 73 करोड़ से ज्यादा