भरतपुर : एटीएम लूट की नाकाम कोशिश में पकड़ा गया बदमाश, कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश

By: Ankur Mon, 01 Mar 2021 5:18:05

भरतपुर : एटीएम लूट की नाकाम कोशिश में पकड़ा गया बदमाश, कर्ज चुकाने के लिए रची साजिश

कई बदमाश अपनी गलतियों और मजबूरियों की भरपाई करने के लिए जुर्म का दामन थामते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला भरतपुर के बेर्रू में जहां 25 फरवरी की रात्रि को बदमाशो ने बेर्रू में लगे टाटा इंडिकेश कम्पनी के एटीएम को उखाड़ लिया, लेकिन कुछ ग्रामीणों के वहां पहुंचने से लूट की वारदात नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने मौके से एक आरोपी मुबारिकपुर थाना नोगावां अलवर निवासी मंगल उर्फ मन्गू पुत्र चरणसिंह रायसिख को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

मंगल ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसके ऊपर 3 लाख रुपए का कर्ज है जिसकी चर्चा उसने छिंदर से की तो उसने एटीएम लूटने की योजना बनाई। सके बाद तीनों ने शराब पी व मोटरसाइकिल पर बैठकर बेर्रू आ गए। लेकिन पकड़े गए।। इससे पहले दिन में उन्होंने इसकी रेकी की थी। पुलिस अब इसके दोनों साथियों की तलाश कर रही है। गत 26 फरवरी को नगर निवासी टाटा इंडिकेश कम्पनी के एटीएम प्रभारी गोपालदास ने मामला दर्ज कराया था।

उसने पूछताछ में बताया है कि उसे गांव का छिंदर पुत्र गुरदीप व गांव तनरसवाडा नोगावां निवासी कालू रायसिख मोटरसाइकिल पर बैठाकर यहां लाए थे। तीनों ने लोहे से सब्बल से एटीएम मशीन के बाहर लगी शटर को तोड़ दिया व एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की। लेकिन उसी समय किसी ग्रामीण के वहां आने से मामला बिगड़ गया। मंगल को तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया, लेकिन कालू व छिंदर भागने में सफल रहे।

ये भी पढ़े :

# करौली : अवैध अफीम की खेती पर चला नारकोटिक्स ब्यूरो का ट्रेक्टर, नष्ट की गई 50 लाख की फसल

# अलवर : 3 मार्च से शुरू हाेगी शराब के दुकानों की ई-नीलामी, 293 दुकानों के लिए 1424 रजिस्ट्रेशन

# बीकानेर : मरूधरा में दिखाई दिया श्रीनगर की बर्फबारी का असर, 5 डिग्री गिरा रात का पारा

# अजमेर : आज से शुरू हुआ वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, देना होगा बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण-पत्र

# उदयपुर : तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी इनोवा कार को टक्कर, मौके पर ही हुई 2 युवकों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com