गोरखपुर : बीआरडी कांड के आरोपी डॉ. कफील के भाई पर हमला, बदमाशों ने मारी 3 गोलियां, हालत गंभीर
By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 June 2018 11:49:29
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 63 बच्चों की मौत के मामले के बाद चर्चा में आए आरोपी डॉ. कफील खान छोटे भाई कासिफ जमील को रविवार की रात तरंग क्रॉसिंग के पास स्कूटर सवार बदमाशों ने गोली मार दीं। उन्हें तीन गोलियां कंधे, सीने और पीठ में लगी हैं। उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है। गोली चलने की सूचना पर सीओ क्राइम प्रवीण सिंह, सीओ कोतवाली के साथ दो थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि घायल कासिफ जमाल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। कोतवाली थाने के निरीक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि रात में करीब 11 बजे बाइक सवार कुछ बदमाशों ने जेपी अस्पताल के पास जमील पर गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि कासिफ के दाहिने हाथ, गर्दन और चेहरे पर चोटें आई है। इस घटना के संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है। हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है
- अपने भाई पर जानलेवा हमला होने के बाद डॉ. कफील ने कहा कि मेरे भाई जमील को तीन गोलियां मारी गई हैं। उनकी हत्या करने की कोशिश की गई है। वह अस्पताल में भर्ती है। मैंने हमेशा से कहा था कि वे हमें मारने की कोशिश करेंगे। इस हमले से पहले भी कफिल ने खुद की और परिवार की जान को खतरा बताया है। घटना के बाद उन्होंने फिर इस बात को दोहराते हुए कहा कि उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।