लॉकडाउन / असम में फंसा मुस्लिम युवक, हिंदू परिवार ने कराया इफ्तार

By: Pinki Tue, 28 Apr 2020 09:39:02

लॉकडाउन / असम में फंसा मुस्लिम युवक, हिंदू परिवार ने कराया इफ्तार

कोरोना वायरस महामारी के बीच जहां एक तरफ कुछ लोग देश की संस्कृति को ठेस पहुँचाने की कोशिश कर रहे है वही कुछ लोग धर्म-जाति भूलकर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, खाने-पीने की चीजे मुहैया करा रहे हैं और मुश्किल वक्त में देश की एकजुटता को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर असम से सामने आ रही है जो राहत देने के साथ-साथ एकता का संदेश भी दे रही है।
देश में 25 मार्च से लगातार लॉकडाउन लागू है। जो जहां था, वहीं फंसा हुआ है। छात्रों से लेकर कामगार तक अपने घरों से दूर फंसे हुये हैं। ऐसा ही एक मुस्लिम युवक असम के माजुली में भी है। इसी बीच मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत हो गई है। रमजान में ये मुस्लिम युवक भी रोजा रख रहा है। ऐसे में सबसे खूबसूरत बात जो सामने आई है वे यह कि इस युवक के लिये इफ्तारी (शाम के वक्त रोजा खोलना) का इंतजाम एक हिंदू परिवार कर रहा है। इतना ही नहीं ये परिवार बाकायदा इस युवक के साथ बैठकर इफ्तार में शामिल भी होता है। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने ये तस्वीर जारी की है। जिसमें एक परिवार की महिला और पुरुष के बीच एक युवक टोपी लगाये बैठा है। सामने खाने-पीने की चीजें रखी हैं और तीनों ही लोग साथ में चाय पी रहे हैं।

देश में आपसी सौहार्द बढ़ाने वाली इस तरह की तस्वीर अक्सर सामने आते रहती हैं। कभी दिवाली के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग अपना फर्ज निभाते हैं तो कहीं ईद या रमजान के मौके हिंदू समाज के लोग भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com