बीजेपी नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मिले गले, एक साथ माला भी पहनी

By: Pinki Sun, 24 May 2020 12:41:53

बीजेपी नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, मिले गले, एक साथ माला भी पहनी

कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में वैसे तो लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन कुछ जगहों पर इसमें थोड़ी ढील भी दी गई है। हालाकि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार लोगों से अपील कर चुके है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे लेकिन इसके बावजूद बीजेपी नेताओं की ही ऐसी तस्वीर सामने आई हैं जिसमें सोशल डिस्टेंगिंग की धज्जियां उड़ाई गईं।

ये मामला सामने आया है असम के करीमगंज जिले से, यहां बीजेपी के नेताओं ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया साथ ही कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी नेताओं ने खूब उड़ाई। कार्यक्रम में एक ही माला में चार-चार नेता दिखे। इस दौरान नेताओं ने मास्क तो लगा रखा था मुंह की बजह वे मास्क उनके गले में लटका हुआ नजर आया।

assam bjp,coronavirus,lockdown,assam karimganj,party lockdown,assam me kitne corona marij,assam news,hindi news ,असम,बीजेपी

दरसअल, करीमगंज के कुछ बीजेपी नेताओं ने हाल में नियुक्त जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां पूर्व विधायक मिशन रंजन दास और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मीटिंग के एक वीडियो में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को देखा गया, जो करीमगंज जिला विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष बिश्वरूप भट्टाचार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक दूसरे के साथ दिखे। वहीं कुछ बीजेपी नेता एक-दूसरे को गले लगाते हुए भी नजर आए। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है।

assam bjp,coronavirus,lockdown,assam karimganj,party lockdown,assam me kitne corona marij,assam news,hindi news ,असम,बीजेपी

आपको बता दे, असम में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है। असम में रविवार सुबह कोरोना के चार नए मामले सामने आए है। वहीं शनिवार को रिकॉर्ड 87 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 351 पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर नए मामलों की जानकारी दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com